डांस प्‍लस 3 के फिनाले से पहले जानिए कौन है वि‍नर

डांस प्‍लस 3 के विनरमुंबई। स्‍टार प्‍लस पर टेलिकास्‍ट होने वाला डांस रियलिटी शो डांस प्‍लस 3 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। डांस प्‍लस 3 का फाइनल एपिसोड आज टेलिकास्‍ट होने वाला है। फाइनल एपिसोड आने से पहले शो डांस प्‍लस 3 के विनर का खुलासा हो गया है।

1 जुलाई को शुरू हुआ ये सफर आज जाकर खत्‍म हो रहा है। शो में तीन जज एक सुपरजज और एक हास्‍ट हैं। इस दौरान सुपर जज की जिम्‍मेदारी कोरि‍योग्राफर रेमा डिसूजा के सि‍र पर रही। वहीं बाकी तीन जजों शक्‍ति मोहन, पुनीत पाठक, धर्मेश ने अपनी-अपनी टीम मुकाबले के लिए उतार रखी थी।

यह भी पढ़ें:  दिखा गोलमाल अगेन का ‘सिंघम’ कनेक्‍शन, टाइटल ट्रैक लॉन्‍च

शो के अंतिम पड़ाव पर तरुण-शिवानी, बिर राधा शेरपा, अलावा अमरदीप सिंह नाट और आर्यन पात्रा पहुंच चुके हैं। शो के फाइनल एपिसोड टेहिलकास्‍ट होने से पहले इसके विनर्स घोषित कर दिए गए हैं।

मास्टर पुनीत की गैंग के बिर राधा शेरपा डांस प्लस के तीसरे सीजन के विनर बन गए हैं। इसके अलावा अमरदीप सिंह नाट फर्स्ट रनरअप, आर्यन पात्रा दूसरे और तरुण-शिवानी तीसरे रनरअप बने हैं। विनर के तौर पर बिर राधा शेरपा को 25 लाख रुपए, एक कार, ओपो फोन और 1 लाख का एमोजोन वाउचर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: सिर चढ़ के बोल रहा इस गाने का नशा, रिकॉर्ड बनाने वाला पहला हिंदी सॉन्‍ग

बिर राधा शेरपा ने कंटेम्‍प्ररी डांस और बी-बोइंग डांस को मिलाकर नया डांस फयूज़न क्रि‍एट कर रखा है। यही शो में उनकी खासियत रही है। बिर राधा असम के सिलचर के रहने वो हैं।

शो के दौरान बिर राधा मेहमानों और बकी जजेज़ के अलावा रेमो के भी पसंदीदा कंटेस्‍टेंट में से एक रहे हैं। खुद रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर बिर राधा के लिए वोट की गुजारिश की थी। साथ ही उनके डांस की तारीफ भी की थी। बिर राधा ने सोशल मीडिया पर डांस प्‍लस 3 की ट्रोफी के साथ एक तस्‍वीर भी शेयर की है। उन्‍होंने अपनी जीत और प्‍यार के लिए मास्‍टर पुनीत का शुक्रिया अदा किया है।

 

 

LIVE TV