हापुड़ में सामने आया बिजली विभाग का अनोखा कारनामा, चाय वाले को थमा दिया 84 हजार का बिल

REPORT:-DARPAN SHARMA/HAPUR

हापुड़ में पवार कॉर्पोरेशन की लापरवाही में एक चाय विक्रेता की रातो की नींद और दिन का चेन उड़ा दिया है जी हां बिल जमा करने के बाद भी विधुत विभाग द्वारा कुचेसर चौपला पर चाय की दुकान करने वाले एक गरीब व्यक्ति को करीब 84 हजार रूपये का नोटिस भेज दिया जिसे देख कनेक्शन धारक के होश उड़ गए। वही बिल जमा की रसीद और नोटिस को लेकर पीड़ित उपभोक्ता अधिकारियो के चक्कर काट रहा है वही इस मामले में अधिकारियो ने अब जाँच के आदेश दिए है

 84 हजार का बिल

जानकारी के अनुसार कुचेसर चोपला पर बुजुर्ग कलावती के नाम से उसके बेटे ने चाय की दुकान पर कनेक्शन लिया हुआ है वृद्धा के पुत्र मनोज के अनुसार वो हर महीने दुकान का बिल जमा करता है लेकिन तीन दिन पहले  राजस्व विभाग से आये अमीन ने उन्हें करीब 84 हजार रूपये का नोटिस थमा दिया।

आईडी प्रूफ ना बनने की वजह से गोविंद ने लगाई ट्रेन की बोगी में आग

आरोप है की अमीन को जब बिल जमा करने की जानकारी दी गयी तो वह भड़क गया और बिल जल्द जमा नहीं करने पर दुकान में ताला जड़ने की धमकी देकर चला गया। वही अब पीड़ित बुजुर्ग कलावती और उसका पुत्र बिल जमा की रशीद लेकर विधुत विभाग के अधिकारियो के चक्कर काट रहा है लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है.

LIVE TV