स्वास्थ्य महकमे की बदहाली से पस्त आम जिंदगी, अस्पताल बना आवारा पशुओं का घर

Report – Vishal Singh/Gonda

स्वास्थ्य महकमे की बदहाली ने सीएम योगी के दावों की पोल खोल दी है . यह मामला यूपी के गोंड़ा से सामने आया है, जहाँ स्वास्थ्य महकमा मरीजों को जिंदगी नही मौत की दे रहा दावत।

दरसल जिले का एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अब मरीजों के लिए नहीं बल्कि आवारा पशुओं के लिए है, यह केंद्र तबेले में तब्दील हो चुका है और यहाँ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में जमीन पर ट्रांसफॉर्मर रखा हुआ है जो किसी के लिए कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है।

अस्पताल बना चारागाह

नवाबगज क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव में मरीजों के लिए बने इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों का इलाज तो दूर अस्पताल तक डॉक्टर व स्वाथ्य कर्मचारी भी नही पंहुचते हैं .

जालौन में यमुना किनारे बसे गांवों की हालत खराब, 20 से ज्यादा गांव प्रभावित

अस्पताल परिसर में पानी भरते ही मौत का खतरा मंडराने लगता है . खड़हर का रूप ले चुकी पीएचसी बरसात में मौत के डर से यंहा न ही डॉक्टर आते हैं.

न ही वार्ड ब्वाय और न ही सफाई कर्मचारी। चारागाह का रूप धारण कर चुके इस अस्पताल के बारे में जब सीएमओ मधु गैरोला से बात की गई तो उन्होंने रेट – रटाये अंदाज़ में कहा कि मामला सामने आया है जांच के बाद दोषियों पर कार्यवाही की जायेगी।

LIVE TV