रैन बसेरों की हालत देख डीएम का चढ़ा पारा, दिए यह दिशा निर्देश…

हरदोई। जिलाधिकारी पुलकित खरे अचानक आधी रात को जब सड़क पर निकले तो महकमे में हड़कम्म्प मच गया ,मौके पे सदर एसडीएम ,सिटी मजिस्ट्रेट, एडीएम आदि पहुच गए । डीएम ने चौराहों पर अलाव की व्यवस्था के साथ साथ , रैन बसेरों की स्थित देखी। जिला अस्पताल में बने दो रैनबसेरों की स्थित देख डीएम नाराज हुए और उन्होंने मौके पे पहुचने के निर्देश सीएमओ को दिए।

हरदोई

तस्वीरे है हरदोई के जिला महिला अस्पताल की जहां अस्पताल द्वारा संचालित रेन बसेरे बने हुए है। डीएम जब पहुचे तो पता चला कि मरीजो के साथ आये परिजनों को कोई ओढ़ने की सविधा ही नही मिली ,वो स्वम का कम्बल ओढ़ कर रात बिता रहे है। फिर क्या था डीएम पुलकित खरे ने नए कम्बल मंगाए और परिजनों को दिए साथ सीएमओ को अस्पताल पहुचने के निर्देश दिए।

दूसरी तस्वीर भी जिला पुरुष अस्पताल में बने रेन बसेरे की है । वहा भी एक दो लोग सो रहे दिखे पर न तो हीटर व्यवस्था न कम्बल की, और न कोई केयर टेकर।

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद जो सोचा था हुआ उसका उलटा…

10 मिनट तक इंतजार के बाद सीएमओ जिला अस्पताल पहुचे जहां डीएम ने उनसे साफ लफ्जो में कहा कि सीएमओ , साहब जो लोग सो रहे है वो अपना कम्बल ले के सो रहे है।आप कल छुट्टी पर जाने वाले है तो सुबह ही दोनों रैन बसेरों में कम्बल पानी, और हीटर का इंतजाम हो जाये।जिसकी फोटो आप हमको भेजेंगे।

 

 

LIVE TV