हरदोई में बोले महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्र गिरी महाराज, कहा ‘CAA का विरोध करने वाले देशद्रोही’

REPORT-RAM/HARDOI

हरदोई के एक स्कूल में कार्यक्रम में शामिल होने आए जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्र गिरी महाराज ने एनआरसी बिल पर राजनीति करने वालों को आड़े हाथों लिया और कहा कि जो इसका विरोध कर रहे हैं वह इस देश के नागरिक नहीं है और वह इस प्रकार की कृत्य से राष्ट्रध्वज ऐसा काम कर रहे हैं।

caa पर विरोध

कहा कि देश का नागरिक इस बिल से आज खुश है। जिसके मन मे चोर है अवैध तरीके से रह रहा है और देश वासियों के हिस्से से हिस्सा बाट रहा वही बिलबिला रहा है। कहा कि जो नागरिकता का विरोध कर रहा है वह देश भक्त है ही नही देश का नागरिक नही और इस प्रकार का कृत्य राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आएगा। उन्होंने कहाकि इस बार बहुत अच्छा निर्णय हुआ है। मंडल कमीशन आने के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा था जो तोड़फोड़ हुई तोड़ने वाले से वसूली हो।कानून बना था लागू नही हुआ था।इस बार लागू किया गया अब लोग परेशान है।

उन्होंने कहाकि बॉलीवुड के नाचने वाले कलालकर सामूहिक हिंसा पर चिंतित थे पुरस्कार वापस कर रहे थे।अब इस हिंसा पर सांप सूंघ गया कोई नही बोला।इस बार जो वसूली हो रही वही ठीक है।राजनैतिक दलों को हर काम मे वोट न देखें देश हित भी देखें।अब राजनीति परिवर्तन हो रहा युवा जग रहा है अब दलों को रचनात्मक करना होगा।

जालौन के कोंच गांव में दहशत फैलाये है अजगर, वन विभाग बेखबर

कांग्रेस सपा के लोगों की बातों से लोगों को हंसी आती है और सामान्य लोग भी हंसी उड़ा रहे है।कहाकि मुसलमानों को डराया जा रहा है जबकि डरना नही है जो इस देश मे पैदा हुआ है उसे डर किस बात का।

यह भोलेभाले है इनकी मा जो भड़का रही है उनकी नाक में नकेल डालने वाली है जो समाज को लड़ाकर राजनैतिक रोटियां सेंक रही है।यह दल आजतक तुष्टिकरण और जातिगत राजनीति कर समाज को बांटते रहे।

LIVE TV