जालौन के कोंच गांव में दहशत फैलाये है अजगर, वन विभाग बेखबर

रिपोर्ट:- अनुज कौशिक/जालौन

जालौन के कोंच तहसील क्षेत्र के ताहरपुरा-पनयारा संपर्क मार्ग के पास करीब 5 फीट का अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। जिसको देखकर ग्रामीण दहशत में आ गये और सड़क और इकट्ठा होकर उसे पकड़ने का प्रयास करने लगे।

लेकिन पकड़ में न आने पर इसकी सूचना वन विभाग को दी। लेकिन सूचना देने के बाबजूद भी वन विभाग का कोई अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे लोग दहशत में है।

जालौन के कोंच गांव में दहशत फैलाये है अजगर, वन विभाग बेखबर

बताया गया कि यह अजगर 2 दिन से दहशत फैलाये है और यहां से गुजरने वाले ग्रामीण भी रास्ता पार करने से परहेज करते नजर आ रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को किसी दूसरे गांव के ग्रामीण यहां पर अजगर को छोड़ गए हैं।

25 युवतियों ने मिलकर किया उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ, लड़कियों को आगे करना मुख्य उद्देश्य

जिससे अजगर यहां पर दहशत फैलाये है। इस पूरे प्रकरण की सूचना उपजिलाधिकारी कोंच अशोक कुमार वर्मा व तहसीलदार  राजेश विश्वकर्मा दे दी है। जिन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर अजगर को पकड़वाने के निर्देश दिये है।

LIVE TV