इस शहर में तेजी से फैल रहा है एच1एन1 का खतरनाक वायरस, कहीं आप भी तो नहीं रहते यहां

आगरा में स्वाइन फ्लू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब बरहन क्षेत्र के साढे़ तीन साल के बच्चे को स्वाइन फ्लू हो गया है। एसएन मेडिकल कॉलेज के बाल रोग आइसोलेशन वार्ड में उसका इलाज चल रहा है।
एसएन मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को बाल रोग विभाग में बरहन निवासी साढ़े तीन साल के बच्चे को परिजन दिखाने लाए। डॉक्टरों ने लक्षण के आधार पर स्वाइन फ्लू की आशंका हुई। इस पर बच्चे के नमूने लेकर जांच को लैब भेज दिए।

H1N1

बीमार बच्चे को बाल रोग विभाग के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया। दोपहर में जांच रिपोर्ट आई तो इसमें बच्चे को इन्फ्लुएंजा ए एच1एन1 की पुष्टि हुई। बच्चे का इलाज शुरू हो गया है।
अब तक 11 मरीजों में पुष्टि

5 नहीं 10 लाख तक की सालाना आय भी होगी कर मुक्त, ऐसे समझ सकते हैं पूरा गणित
इधर, गुरुवार को दयालबाग और जयपुर हाउस के मरीजों के दो-दो परिजनों के नमूने लिए, इनकी जांच नेगेटिव आई है। इस तरह से अभी तक 51 नमूने लिए गए हैं, जिसमें से 11 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है, इसमें एक झांसी के एसीएमओ हैं।

ये बरतें सावधानी
परिजनों को भी मास्क लगाकर ही मरीज के पास जाने की सलाह दी गई है।

सलाह-
– हाथ मिलाने और भीड़भाड़ वाले स्थान पर जान से बचें।
– जुकाम-खांसी, बुखार से पीड़ित के सीधे संपर्क में न आएं।
– छींकते और खांसते वक्त मुंह पर रुमाल रखें।

मोबाइल में रखते है आपत्तिजनक वीडियो या फोटो तो होगी जेल

ये हैं लक्षण तो कराएं जांच
– नाक बहने की शिकायत, छींक आना, लगातार खांसी।
– सिर दर्द, नींद न आना, थकान, मांसपेशियों में दर्द।
– उल्टी-दस्त होना, गले में खराश, पेट दर्द।

LIVE TV