सॉफ्टवेयर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या, हत्या के बाद बदमाश फरार
रिपोर्ट-सैय्यद अबू तलहा/लखनऊ
राजधानी लखनऊ अब अपराधियों का सॉफ्ट अड्डा बन गया है लगातार हो रहीं हत्याओ से राजधानी की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है.
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के मरी माता मंदिर के पास प्राइवेट कम्पनी में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर की बाइक सवार दो बदमाशों ने कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी हत्या करने के बाद बदमाश मौक़े से फरार हो गये.
जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही आलाधिकारियों के हाथपाँव फूल गए, आईजी एसएसपी से लेकर कई थानो की फोर्स मौक़े पर पहुंची और जांच में जुट गई।
पूरा मामला ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के मरी माता मंदिर के पास का है जहां घनी आबादी के बीच दो बाइक सवार बदमाश आतें हैं और शरद निगम नाम के सॉफ्ट वेयर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर देतें हैं और बेखौफ होकर फरार हो जाते हैं.
शरद निगम बाइक से अपने घर के पास ही मौजूद थें तभी घात लगाए बदमाशों ने शरद की कनपटी पर गोली मार दी जैसे ही गोली की आवाज आसपास रहने वालों ने सुनी फौरन देखने पहुंचे..शरद घायल अवस्था में सड़क पर तड़प रहा था पुलिस को सूचना दी गई मौक़े पर तमाम बड़े अधिकारी सहित कई थानो की फोर्स पहुंची और खानापूर्ति में जुट गई।
मौक़े पर पहुंचे आईजी एसके भगत ने बताया बाइक सवार दो युवकों ने शरद को गोली मारी है एक बाइक सवार ने काली टीशर्ट पहन रखी थी जोकि हेलमेट लगाए था.
आईजी की माने तॊ प्रथम दृष्टया मामला रंजिश का है जिसके चलते हत्या की गई है साथ ही बताया सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी ने बताया अचानक तेज़ आवाज़ आयी।जब हम लोग घर से बाहर निकले तो देखा लड़का गिरा हुआ था और गाड़ी स्टैंड पर खड़ी थी।लड़के का नाम शरद निगम है,लड़का बहुत अच्छा था,अपने काम से काम रखता है,जैसा हमें जानकारी है।
कानपुर बीएसए की शिक्षा स्तर सुधारने को नयी पहल, कुछ ही समय में दिखने लगा असर
पता नहीं क्या हुआ।एचसीएल कंपनी में काम करता था। घटना के 15 से 20 मिनेट में पुलिस आ गई थी।कभी कभी पुलिस गश्त देर रात में करती है,युवक बीस से पच्चीस मिनेट तक तड़पता रहा।
कहीं ना कहीं राजधानी अब अपराधियों का गढ़ बन गई है पिछले कई दिनो में राजधानी में हत्या लूट की घटनाओ में इजाफा हुआ है…अब देखना ये होगा शरद के हत्यारों को पुलिस कब खोजती है और राजधानी में बेलगाम अपराधियों पर कितना अंकुश लगाती है।।