
REPORT – LUV KUMAR/ETAWAH
सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में रैगिंग प्रकरण को लेकर फैक्ट फाइंडिंग कमिटी ने आठ घंटे से ज्यादा की जांच पड़ताल। कमिटी में मुख्य विकास अधिकारी सहित पुलिस अद्धिक्षक ग्रामीण भी शामिल रहे।
लगभग 11 बजे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर ने पहले रजिस्ट्रार के कार्यालय का रुख किया.
जिसके बाद वह डीन के आफिस पहुंचे। मुख्य विकास अधिकारी ने सिलसिलेवार ढंग से रेग्गिंग कमिटी के सदस्यों से पूछताछ की।
तदुपरांत वे होस्टल पहुंचे और छात्रों के साथ लंच किया। राजा गणपति आर ने यहां उन सभी छात्रों के बयान भी दर्ज किए जो रेग्गिंग मामले में आरोपी हैं साथ ही अलग से बुलाकर पीड़ितों के भी बयान दर्ज किए गए।
सूत्रों के अनुसार डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉक्टर कल्बे जावाद से भी इस बाबत पूछताछ की गई। जिसमें उन्होंने बताया कि वह 17 अगस्त को शाम से छुट्टी पर थे।
उन्होंने छुट्टी के व जहां पर अठारह 19 अगस्त को कन्नौज मेडिकल कॉलेज में एग्जामिनर के तौर पर ड्यूटी पर तैनात होने की भी कागज पेश किए।
सरकारी बाबू का ऑफिस में खर्राटे लेते हुये वीडियो वाइरल, देखें वायरल वीडियो
फैक्ट फाइंडिंग कमिटी की पड़ताल को इस हद तक गोपनीय रखा गया है कि इससे संबंधित कोई भी जानकारी मीडिया को नहीं मुहैया कराई गई है सिवाए एक के की यह जांच आज मंगलवार को भी गहनता से की जाएगी।
गौरतलब है सूबे के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद जिलाधिकारी इटावा जेबी सिंह ने इस कमिटी का गठन किया था। जिससे सैफई रेग्गिंग मामले में कहाँ चूक हुई इसके बारे में जानकारी जुटाई जा सके।