
REPORT- VINEET TIWARI/HAMIRPUR
यूपी के हमीरपुर जिले के सरकारी कर्मचारी अपने ऑफिस में कितनी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कामो का निर्वहन कर है.
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमे एक सरकारी बाबु अपनी सीट में बैठकर का इत्मीनान से खर्राटे भर रहा है.
लोग आ रहे है और लोग जा रहे है लेकीन उनके कामो के बजाय बाबू जी आराम से अपनी नींद पूरी कर रहा है.
मामला हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली कस्बे के उप निबंधक कार्यालय (रजिस्टार आफिस) का है जहां वरिष्ठ लिपिक पद में तैनात लतीफ खां अपनी कुर्सी में बैठे हुए खर्राटा भर रहे है और आराम से नींद ले रहे है.
डीएम लखनऊ ने शुरू किया मूलभूत सुविधाओं से पिछड़े गाँवों का चिन्हीकरण
लोग अपने कामो के लिए जब आफिस पहुचे तो उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा और तभी किसी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया में वारयल हो रहा है.
इस वीडियो के वाइरल होने के बाद सोशल मीडिया के यूजर सरकारी कर्मचारियों की आम जनता के प्रति उदासीन रवैये को लेकर टोल कर रहे है.