सोशल मीडिया पर मनाया सेलिब्रिटीज ने रक्षाबंधन, शेयर की तस्वीर

सेलेब्रिटीजआज पूरा देश रक्षाबंधन मना रहा है. हर किसी का अपना अंदाज होता है इस दिन को सेलिब्रेट करने का. आम लोगों के साथ सेलिब्रिटीज भी इस खास दिनों को सेलिब्रेट कर रहे हैं. हर सेलिब्रिटीज अपनी प्यारी बहन और भाई के साथ रक्षाबंधन मना रहा है.

सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया है, जहां लोग अपनी लाइफ से जुड़े कई हसीन लम्हों को शेयर करते हैं. कुछ इसे शब्दों की जुबानी तो कुछ तस्वीरें शेयर करके अपनी जीवन के खास पलों को साझा करते हैं. आज रक्षाबंधन के मौके पर कई सेलिब्रिटीज ने अपनी बहना के साथ तस्वीर शेयर की है.

यह भी पढ़ें : डायना की मौत के बाद खुलेंगे निजी जिंदगी से जुड़े राज, देखेगी पूरी दुनिया

अभिषेक बच्चन

अभिषेक ने अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में दोनों बहुत क्यूट लग रहे हैं.

वीरेन्द्र सहवाग

वीरेन्द्र ने अपनी दोनों बहनों के साथ तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. इस तस्वीर का कैप्शन बहुत बेहतरीन है. सहवाग ने लिखा, ‘मेरी बहनें अंजू जी और मंजू जी और मै हाफ गंजू.’ साथ ही उन्होंने सभी को रक्षाबंधन की बधाई दी है.

तुषार कपूर

तुषार ने भी अपनी बहन एकता कपूर और बेटे के साथ तस्वीर शेयर की है.

अक्षय कुमार

खिलाड़ी ने रक्षाबंधन से एक दिन पहले वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी बहन भी नजर आ रही हैं. यह वीडियो बहुत अच्छा है.

परिणीति चोपड़ा

परिणीति ने भी अपने दोनों भाइयों के साथ ट्विटर पर तस्वीर शेयर की है.

विराट कोहली

विराट ने अपनी बहन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

उर्वशी रौतेला

उर्वशी की तस्वीर में उनके छोटे भाई हैं, जो उनके साथ कूल पोज देते नजर आ रहे हैं.

मल्लिका शेरावत 

मलाइका ने भी अपने भाई को राखी बांधते हुए तस्वीर शेयर की है.

बिपाशा बसु  

बिल्लो रानी ने भी राखी बांधते हुए बेहतरीन तस्वीर शेयर की है.

जेनेलिया देशमुख

जेनेलिया ने भी इस खास मौके पर शानदार तस्वीर शेयर की है.

LIVE TV