सोशल मीडिया पर मनाया सेलिब्रिटीज ने रक्षाबंधन, शेयर की तस्वीर
आज पूरा देश रक्षाबंधन मना रहा है. हर किसी का अपना अंदाज होता है इस दिन को सेलिब्रेट करने का. आम लोगों के साथ सेलिब्रिटीज भी इस खास दिनों को सेलिब्रेट कर रहे हैं. हर सेलिब्रिटीज अपनी प्यारी बहन और भाई के साथ रक्षाबंधन मना रहा है.
सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया है, जहां लोग अपनी लाइफ से जुड़े कई हसीन लम्हों को शेयर करते हैं. कुछ इसे शब्दों की जुबानी तो कुछ तस्वीरें शेयर करके अपनी जीवन के खास पलों को साझा करते हैं. आज रक्षाबंधन के मौके पर कई सेलिब्रिटीज ने अपनी बहना के साथ तस्वीर शेयर की है.
यह भी पढ़ें : डायना की मौत के बाद खुलेंगे निजी जिंदगी से जुड़े राज, देखेगी पूरी दुनिया
अभिषेक बच्चन
अभिषेक ने अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में दोनों बहुत क्यूट लग रहे हैं.
वीरेन्द्र सहवाग
वीरेन्द्र ने अपनी दोनों बहनों के साथ तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. इस तस्वीर का कैप्शन बहुत बेहतरीन है. सहवाग ने लिखा, ‘मेरी बहनें अंजू जी और मंजू जी और मै हाफ गंजू.’ साथ ही उन्होंने सभी को रक्षाबंधन की बधाई दी है.
Sister is a little bit of childhood that can never be lost. Happy #RakshaBandhan to all.My sister’s Anju ji & Manju ji & me half Ganju ji 🙂 pic.twitter.com/Z8Edz84Y9Q
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 7, 2017
तुषार कपूर
तुषार ने भी अपनी बहन एकता कपूर और बेटे के साथ तस्वीर शेयर की है.
#HappyRakshaBandhan….empower your sister! #happiness #nostalgia pic.twitter.com/WcXPNoOZ3K
— Tusshar (@TusshKapoor) August 7, 2017
अक्षय कुमार
खिलाड़ी ने रक्षाबंधन से एक दिन पहले वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी बहन भी नजर आ रही हैं. यह वीडियो बहुत अच्छा है.
#DirectDilSe pic.twitter.com/ikcg78sKHF
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 6, 2017
परिणीति चोपड़ा
परिणीति ने भी अपने दोनों भाइयों के साथ ट्विटर पर तस्वीर शेयर की है.
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) August 7, 2017
विराट कोहली
विराट ने अपनी बहन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
उर्वशी रौतेला
उर्वशी की तस्वीर में उनके छोटे भाई हैं, जो उनके साथ कूल पोज देते नजर आ रहे हैं.
@yashrajrautela Heartthrob of billion girls since childhood. You have no idea of the amount of happiness you brought to my life. pic.twitter.com/cm7MTpWOJN
— URVASHI RAUTELA (@URautelaForever) August 7, 2017
मल्लिका शेरावत
मलाइका ने भी अपने भाई को राखी बांधते हुए तस्वीर शेयर की है.
बिपाशा बसु
बिल्लो रानी ने भी राखी बांधते हुए बेहतरीन तस्वीर शेयर की है.
जेनेलिया देशमुख
जेनेलिया ने भी इस खास मौके पर शानदार तस्वीर शेयर की है.
If you ever wanted to know how a princess is treated,u should have had a brother like mine@Nigel__DSouza #mylifesupport #HappyRakshaBandhan pic.twitter.com/E2k5mihEEu
— Genelia Deshmukh (@geneliad) August 7, 2017