सेना की आवाज बनने वाली लता मंगेशकर ने शहीदों के लिए दी 1 करोड़ की राशि

भारत रत्न और स्वर कोकिला लता मंगेशकर आने वाली 24 अप्रैल को अपने पिता दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि के अवसर पर सेना के जवानों को एक करोड़ रुपए सहायता राशि देंगी। गौरतलब है कि फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे हमेशा से ही वीरगति को प्राप्त हुए जवानों की सहायता के लिए आगे आते रहते हैंl

लता जी ने हाल ही में यह भी कहा था कि पिछले दिनों उनके जन्मदिन पर उन्होंने लोगों से अपील भी की थी कि वह उन्हें उपहार और फूल भेजने के बजाय उन रूपयों को जवानों को दे देंl लोगों ने उनकी इस अपील को सकारात्मक तौर पर लियाl आज भी वह उनसे यही अपील कर रही हैंl उन्होंने यह भी कहा कि देश के कई लोग सेना की मदद के लिए आगे आए हैंl उन्होंने भी उनकी ओर से एक छोटा सा प्रयत्न किया हैl

गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरा देश दूखी और आक्रोश में था। लता जी भी बहुत दुखी हो गई थीl उन्होंने उनके सोशल मीडिया के माध्यम से वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दीl उन्होंने लिखा था कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले कि वह कड़ी निंदा करती हैंl इस हमले में जो जवान वीरगति को प्राप्त हुए हैं, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हूंl

मुस्लिम देशों की बैठक में सुषमा स्वराज ‘मुख्य अतिथि’, पाकिस्तान ही नहीं कांग्रेस और ओवैसी भी कर रहे विरोध

बता दें कि, अक्षय कुमार ने पिछले साल शहीद जवानों के आश्रितों की मदद करने के लिए ‘भारत के वीर’ नाम से एक ऐप शुरू की थी, जिसमें देशवासी सीधे किसी जवान को चुनकर कोई भी रकम दान कर सकते हैं। यह रकम शहीद के परिवार तक पहुंचायी जाएगी। अब इस फंड को ट्रस्ट में तब्दील करके इसे इनकम टैक्स छूट के दायरे में शामिल किया गया है। आप भी इसके माध्यम से सेना के जवानों की सहायता कर सकते हैl

LIVE TV