सियासी कलह के बीच गृह मंत्री अमित शाह से शुभेंदु अधिकारी ने की मुलाकात, पहुंचे दिल्ली

जब से पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विधानसभा चुनाव में जीत हासिल हुई है तब से राज्य में कुछ भी सही चलता हुआ नजर नहीं आ रहा है। सीएम ममता के सत्ता में आने के बाद राजनीति काफी तेज होती जा रही है। सीएम बनर्जी लगातार भाजपा पर वार करने में लगी हुई हैं मानों वह अपनी हिसाब चुकता कर रही हों। इसी बीच पश्चिम बंगाल की भाजपा पार्टी के अध्यक्ष शुभेंद्र अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की। गौरतलब है कि बाते दिनों शाह ने अधिकारी को मिलने के लिए दिल्ली बुलाया था। जिसके बाद आज यानी मंगलवार को शुभेंदु दिल्ली पहुंचे हैं।

पश्चिम बंगाल में जारी कलह के बीच दोनों नेताओं ने मुलाकात की। हालांकि अभी तकर मुलाकात के मायने खुल कर सामने नहीं आ पाए हैं जिससे कुछ कह पाना फिलहाल के लिए थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन एक सवाल अभी भी लोगों के मन में आ रहा है कि क्या इस मुलाकात के बाद शाह कोई खास मंत्र देकर अधिकारी को बंगाल भेजेंगे। फिलहाल दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई। इस दौरान शुभेंदु अधिकारी ने राज्य में चल रही राजनीति को लेकर अपना स्पष्टीकरण दिया।

LIVE TV