
REPORT- प्रशांत मिश्रा/लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी में सावन के पहले सोमवार को छोटी काशी के नाम से मशहूर गोला गोकर्णनाथ नगरी शिवमय हो गई। बोल-बम और हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ ही पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।
शिवभक्त भगवान शंकर के दर्शन के लिए जुट गए। हांथो में गंगाजल और पुष्प लिए सभी भक्त घंटो लम्बी कतारों में लगे रहें कि कब वो भोले के दरबार पहुचेंगे और उनका जलाभिषेक करने का पुन्य मिलेगा।
भोले के दर्शन के लिए कांवडियां देर रात से ही गंगा स्नान करके भोले के दर्शन के लिए कतार में लग गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि आज सावन के पहले सोमवार लगभग 1 लाख से दर्शनार्थी भोले बाबा का दर्शन करेंगे।
भारी भीड़ के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद व्यवस्था की है शहर के सभी मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं , ड्रोन कैमरे से भी शहर की निगरानी की जा रही है शहर में आने वाले बड़े वाहनों को डाइवर्ट करके बाईपास से ही जाने की अनुमति दी गई है.