सामने आई  झाबुआ स्वास्थ्य विभाग की बड़ी  लापरवाही

रिपोर्टर – भुपेन्द्र बरमण्डलिया

मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में समय पर उचित इलाज ना मिलने की वजह से अक्सर बाल्य व किशोरावस्था के बच्चे काल के ग्रास में समा जाते हैं। 9 फरवरी को ग्राम फूलेडी के 5 बच्चों में मम्स संक्रमण फैला था। जिसकी सूचना स्कूली शिक्षक द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग को दी गई थी।संक्रमण फलने के 12 दिन बाद एन आर एच एम विभाग के डॉक्टर की टीम स्कूल पहुंची।तब तक 15 बच्चों में यह भयंकर संक्रमण फैल चुका था।

झाबुआ स्वास्थ्य विभाग

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट जहां मध्य प्रदेश के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्तियो के स्वास्थ्य की चिंता कर रहे है.. तो वही राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन विभाग के लोग मुफ्त की रोटियां तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। ग्राम फुलेड़ी के शिक्षक अमृतलाल नायक ने बताया कि 9 फरवरी को 5 बच्चे संक्रमण से ग्रसित थे तभी हमने संबंधित विभाग की आशा कार्यकर्ता एवं नर्स को सूचना दे दी थी। फिर 10 दिन तक डॉक्टर की टीम नही आई जिससे अत्यधिक बच्चे स्कूल में संक्रमण से प्रभावित दिखाई दिए।हमने आज फिर से स्कूल के सी एस सी को सूचना दी तब जाकर डॉक्टर की टीम आई।

जरा इन भोले भाले मासूम बच्चों को देखिए….अपने जीवन में शिक्षा के सपने संजोए…ऊंची उड़ान फरने के लिए यह मासूम इन दिनों शिक्षा पाने के लिए अपने स्वास्थ्य से जंग लड़ रहे हैं..दरअसल इन बच्चों के गालों पर लगी ये सफेद पट्टिया इन बच्चों के खेल का हिस्सा नही…दरअसल इन्हें पैरोटाइटिस’ मम्प्स ‘ के रूप एक विकट विषाणुजनित रोग है जो पैरोटिड ग्रंथि को कष्टदायक रूप से बड़ा कर देती है। ये ग्रंथियां आगे तथा कान के नीचे स्थित होती हैं। 2 से 12 वर्ष के बीच के बच्चों में संक्रमण की सबसे अधिक होता है जो साफ देखा जा सकता है। संक्रमण फैलने के 12 दिनों तक  बालक बालिकाओं के पास डॉ का न पहुंचना राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को साफ उजागर कर रहा है। विभाग से संबंधित जवाबदार पल्ला झाड़ कर बचने का प्रयास कर रहे हैं।

बारिश पर शिव के भक्तों की आस्था भारी पड़ी,शिव की ससुराल दक्ष मंदिर में भक्त कर रहे अपने आराध्य का जलाभिषेक

तो देखा आपने किस तरह से जिम्मेदार बचने का प्रयास कर रहे हैं.. अब स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट को चाहिए कि तुलसी के पवित्र पौधे की तरह झाबुआ जिले के नन्हे-मुन्ने बच्चों का स्वास्थ्य रूपी तुलसी औषधि बनकर कर उन्हें स्वस्थ शरीर और काया दे और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के नाम पर मुफ्त की रोटियां तोड़ रहे संबंधित पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाएं।

 

 

LIVE TV