बारिश पर शिव के भक्तों की आस्था भारी पड़ी,शिव की ससुराल दक्ष मंदिर में भक्त कर रहे अपने आराध्य का जलाभिषेक

REPORT-संजय पुंडीर

हरिद्वार  :- भारी बारिश के बावजूद शिव के भक्तों की आस्था आज महाशिवरात्रि के अवसर पर कम नहीं हुई बारिश पर शिव के भक्तों की आस्था भारी पड़ी है भारी बारिश के बावजूद शिव के भक्त शिव की ससुराल दक्षेश्वर महादेव मंदिर ओर हरिद्वार के प्रशिद्ध मंदिरों  में जल चढ़ाने के लिए पहुंच रहे हैं आज महाशिवरात्रि के दिन सती का विवाह कनखल में शिव से हुआ था कनखल राजा दक्ष की राजधानी और शिव का ससुराल माना जाता है आज महाशिवरात्रि के दिन शिव साक्षात रुप से दक्षेश्वर महादेव मंदिर में विराजते हैं मंदिर को बिजली की लड़ियों से सजाया गया है।

बारिश पर शिव

महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव की ससुराल कनखल ओर शिवालिक नगर के प्रशिद्ध मन्दिरो  में शिव के भक्तो का जमावड़ा लगा हुआ है बारिश के बावजूद भक्त शिव को जल चढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में आ रहे हैं दक्षेश्वर महादेव मंदिर में शिव को बेलपत्र दूध दही घी शहद चढ़ाकर शिव के भक्त उनका अभिषेक कर रहे हैं मंदिर के पुजारी महंत विश्वेश्वर पूरी का कहना है कि महाशिवरात्रि के दिन राजा दक्ष की पुत्री सती का विवाह कनखल में ही भोलेनाथ से हुआ था कनखल भोलेनाथ की ससुराल मानी जाती है भोलेनाथ आज महाशिवरात्रि के दिन यहां पर स्वयं विराजते हैं और भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं।

सभी  महादेव मंदिर में  बारिश होने की वजह से भी भक्तों की आस्था पर कोई फर्क नहीं पड़ा सुबह तड़के से ही मंदिर में भक्त शिव का जलाभिषेक करने पहुंचने शुरू हो गए थे भक्तों का कहना है कि शिव की कृपा से मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ कि महाशिवरात्रि के दिन मुझे दक्ष मंदिर के दर्शन करने का मौका मिल यह शिव कि ससुराल है आज के ही दिन भगवान शिव भूत प्रेत देवी-देवताओं के साथ अपनी बरात लेकर यहां आए थे दक्ष मंदिर में भगवान शिव विराजमान है और यहां के दर्शन करने मात्र से ही सब कार्य पूर्ण हो जाते हैं।

महाशिवरात्रि के दिन भारी बारिश होने के बावजूद भी भक्तों की आस्था पर कोई फर्क नहीं पड़ा और सुबह तड़के से ही भक्त हरिद्वार के तमाम मंदिरों में शिव का जलाभिषेक करने लाइनों में लगने खड़े हो गए इसे शिव के प्रति आस्था ही कहेंगे की शिव का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों में हर्ष और उल्लास देखने को मिला।

 

LIVE TV