सामने आई केजीएमयू की बड़ी लापरवाही, कैजुअल्टी वार्ड में ही भर्ती हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीज

 

लखनऊ के ट्रामा सेंटर से एक बहुत बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है। यहां पर शनिवार को कैजुअल्टी वार्ड में एक कोरोना पॉजिटिन मरीज को भर्ती कराया गया। यह खबर पाते ही पूरे वार्ड में हलचल मच गई साथ ही पूरे वार्ड को सील भी कर दिया गया।

केजीएमयू Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share
बहरहाल रिपोर्ट आते ही अफरा-तफरी मच गई। बुजुर्ग के संपर्क में आए 13 रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ ही 52 चिकित्साकर्मियों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है।

केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में मरीज भर्ती करने की व्यवस्थाएं बदल दी गई हैं। दूसरी मंजिल पर स्थित मेडिसिन विभाग को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

कैजुअल्टी वार्ड को आइसोलेट किया जा रहा है। अंदेशा जताया जा रहा है कि बुजुर्ग के संपर्क में आने वाले करीब 100 लोग संक्रमित हो सकते हैं।

घर में आसानी से बनाएं पाल पायसम,जानें खास रेसिपी…

ट्रॉमा सेंटर में शनिवार शाम नजीराबाद निवासी बुजुर्ग को लेकर परिवारीजन आए। मरीज की सांस फूल रही थी और उसे बुखार भी था। सूत्र बताते हैं कि उसकी हालत देख यहां रेजिडेंट ने देखने से मना कर दिया।

उसने फीवर क्लीनिक में ले जाने की सलाह दी। इसी बीच केजीएमयू के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने फोन करके मरीज को भर्ती करने के लिए कहा। वरिष्ठ के कहने पर मरीज को कैजुअल्टी में ले जाया गया, जहां करीब 2 घंटे बाद उसे मेडिसिन विभाग में भेज दिया गया।

रविवार सुबह मरीज के सांस फूलने के साथ ही कोरोना के अन्य लक्षण भी आने लगे। इस पर मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया और उसकी जांच कराई गई।

 

LIVE TV