साबित हो गया, सिर्फ आतंकी नहीं एक नंबर के चोर भी हैं पाकिस्तानी

साबित हो गयाइस्लामाबाद| पाकिस्तान में राजशाही जीवन जीने वाले कई सांसद इतना कम आयकर भरते हैं, जिसे जानकर हर किसी को हैरानी होगी। इससे साबित हो गया है कि पाकिस्तानी सिर्फ आतंकी नहीं एक नंबर के चोर भी हैं| सांसदों की टैक्स डायरेक्टरी से खुलासा किया है कि आयकर रिटर्न के हिसाब से सीनेटर ताज मोहम्मद अफरीदी पाकिस्तान के सबसे धनी और चौधरी मोहम्मद अशरफ सबसे गरीब सांसद हैं।

डायरेक्टरी को वित्तमंत्री इशाक डार ने शुक्रवार को जारी किया, जो नेशनल एसेंबली तथा सीनेट के अमीर तथा गरीब सांसदों द्वारा आयकर भुगतान के आधार पर उनकी संपत्ति पर एक नजर डालता है।

इसके मुताबिक, “आयकर घोषणा में जो भी है, वह उनके राजशाही ठाठबाट के बिल्कुल विपरीत है। कुछ सांसद इतना कम आयकर भुगतान करते हैं, जिसके बारे में सुनकर लोगों को हंसी आ जाए।”

पाकिस्तान के उद्योगपति प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आयकर के रूप में 21.95 लाख रुपये का भुगतान किया, जबकि उनके भाई व पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने 76.09 लाख रुपये का भुगतान किया।

शाहबाज शरीफ के बेटे हामजा ने 63.3 लाख रुपये का आयकर दिया। प्रधानमंत्री के दामाद व सेवानिवृत्त कैप्टन मोहम्मद सफदर ने केवल 49,902 रुपये का आयकर दिया।

वहीँ, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने आयकर के रूप में 76,244 रुपये दिए, जबकि जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के प्रमुख फजलुर रहमान ने 49,902 रुपये का आयकर जमा किया। कुछ सांसदों ने तो इस साल का टैक्स रिटर्न भी नहीं दायर नहीं किया।

LIVE TV