इस 10 फीट लंबे भयानक सांप को देखकर आंखें निकल आएंगी बाहर, दूध की जगह पीता है ये चीज

वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने पटेलनगर इलाके से 10 फीट लंबा सांप पकड़कर जंगल में छोड़ा। घटनाक्रम के मुताबिक पटेलनगर में एक मकान में 10 फीट लंबा सांप निकल आया।

भायनक सांप

सांप निकलने की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।  सांप को देखकर लोगों के होश उड़ गए। इसी बीच किसी ने सांप निकलने की जानकारी वन विभाग के अफसरों को दी।

अखिलेश ने साधा प्रधानमंत्री श्रम योगी योजना पर निशाना, बताई क्या है नीति

जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम के रवि जोशी व नितिन क्षेत्री मौके पर पहुंचे और काफी जद्दोजहद के बाद सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ा। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। रेस्क्यू टीम में शामिल विशेषज्ञ रवि जोशी ने बताया कि अब मौसम बदल रहा है तो आने वाले समय में सांप निकलने की घटनाएं बढ़ेगी। ऐसे में खासकर जंगलों के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क रहना होगा।

दूसरी ओर विशेषज्ञ रवि जोशी का कहना है कि कोबरा जैसे सांपों को छोड़कर ज्यादातर सांप जहरीले नहीं होते हैं। ऐसे में यदि सांप काट ले तो घबराएं नहीं, तत्काल मरीज को डॉक्टर के पास ले जाएं।

LIVE TV