सलमान खान ने वेब सीरीज में काम करने पर कही बड़ी बात , लोग सुनकर हुए हैरान

मुंबई : बॉलीवुड दुनिया के सबसे मशहूर कलाकार सलमान खान की फिल्में ब्लॉकबस्टर होती हैं । इसके अलावा वो अपने प्रोडक्शन हाउस के तले नए कलाकारों को भी मौका देते हैं।

 

सलमान खान

 

वही सलमान खान ने सूरज पंचोली, अथिया शेट्टी, आयुष शर्मा और वरीना हुसैन जैसे कलाकारों को लॉन्च किया है । इस बार जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल को लॉन्च करने जा रहे हैं। जहां इन दोनों कलाकारों को लेकर सलामन खान ने अपने प्रोडक्शन में फिल्म ‘नोटबुक’ बनाई है।

मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ 24 मार्च को सहारनपुर से करेंगें चुनाव प्रचार की शुरुआत, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रैलियों को करेंगे संबोधित

बता दें की फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने मीडिया से बात करते हुए वेब सीरीज पर चर्चा की। देखा जाये तो सलामन खान को वेब सीरीज का ऑफर आया लेकिन इस पर सलमान खान ने बताया है की वो जब भी वेब पर कदम रखेंगे तो पारिवारिक कंटेंट बनाएंगे। जहां सलमान खान का कहना है की वेब सीरीज अच्छी हैं लेकिन यह थोड़ी साफ-सुथरी होनी चाहिए। मुझे वेब पर चलने वाली बकवास चीजें पसंद नहीं हैं। मुझे भी हाल में वेब के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन मैंने मना कर दिया।

दरअसल मैं भी वेब के लिए कंटेंट प्रोड्यूस करूंगा लेकिन हम आपके हैं कौन टाइप का। जब सलमान से पूछा गया गया कि ‘नोटबुक’ विदेशी फिल्म ‘द टीचर्स डायरी’ से प्रेरित है? तब सलमान ने कहा है की टीचर्स डायरी क्या है ? हमारी फिल्म उससे ज्यादा अच्छी है। हमने इस फिल्म पर बहुत काम किया है। हमारी फिल्म का प्लॉट लगभग समान है लेकिन हम थाई फिल्म हिन्दी में नहीं बना सकते हैं। फिल्म में लव स्टोरी का बैकड्रॉप बिल्कुल अलग है। हमारी फिल्म कश्मीर पर बेस्ड है।

सलमान खान से पूछा गया कि क्या उन्होंने स्क्रिप्ट में अपना इनपुट दिया है तो उन्होंने बताया की मैं इसका क्रेडिट नहीं लेना चाहूंगा।

क्रेडिट लेना भारी पड़ सकता है।’ सलमान खान की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘भारत’ में नजर आएंगे। फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सलमान, कटरीना कैफ के साथ रोमांस करते दिखेंगे।

LIVE TV