
Reporter- Ram Anuj Bhatt
लखनऊः यूपी में खाली हुई दो राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बीजेपी से संजय सेठ और सुरेंद्र नागर ने उमीदवार के तैर पर नामांकन किया। दोनों का निर्विरोध निर्वाचन होना लगभग तय है।
सपा से पूर्व राज्यसभा सदस्य संजय सेठ और सुरेंद्र नागर अगस्त में इस्तीफा देकर भाजपा में आ गए थे। इनके इस्तीफे से खाली हुईं सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा ने इन्हीं दोनों को उम्मीदवार बनाया है। नामांकन के दौरान इनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, सुरेश खन्ना मौजूद, जेपी एस राठौर सहित संगठन के पदाधिकारी और मंत्री मौजूद रहे।
सहायक शिक्षक भर्ती: अपनी मांगों को लेकर अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा निदेशालय का किया घेराव
सुरेंद्र नागर बीजेपी राज्यसभा प्रत्याशी ने कहा कि बीजेपी की नीतियों के चलते सपा को छोड़ बीजेपी का दामन थामा है। मोदी सरकार की नीतियों ने देश के लिए ही काम किया है। बीजेपी से जुड़ना देश हित में जुड़ना है।