सऊदी पत्रकार की हत्या की व्यापक जांच जारी : तुर्की

अंकारा| तुर्की कई अन्य देशों के साथ मिलकर सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या की जांच कर रहा है।

विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लु ने सोमवार को कहा, “तुर्की इस हत्या की व्यापक जांच कर रहा है। हम इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में ले जाने के लिए अन्य देशों के साथ सहयोग कर रहे हैं।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मंत्री ने रियाद से आग्रह किया कि वह अंकारा और अंतर्रष्ट्रीय समुदाय के साथ हत्या मामले की अपनी जांच के परिणाम साझा करे।

कावूसोगलू ने कहा, “सऊदी अरब ने अभी भी हमें यह नहीं बताया है कि पत्रकार का शव कहां है।”

ऑफिस में ऑल टाइम फ्रेश लुक के लिए अपने पास जरूर रखें ये 5 ब्यूटी प्रोडक्ट्स

दो अक्टूबर को इस्तांबुल में सऊदी वाणिज्य दूतावास में प्रवेश करने के बाद खशोगी लापता हो गए थे। कई सप्ताह तक इनकार करने के बाद सऊदी प्रशासन ने स्वीकार किया कि पत्रकार की राजनयिक मिशन के अंदर हत्या कर दी गई थी।

LIVE TV