श्री देवी ने बनाया दिव्यांका को बलिए, मिलाया ताल से ताल

मुंबई। ‘नच बलिए 8’ 12 हफ्तों के बाद अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। शो में आई सभी कंटेस्‍टेंट में से फाइनल तीन जोडि़यां सामने आ गई हैं। फाइनल से पहले शो के सेट पर बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिला जब श्री देवी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए शो के मंच पर पहुंचीं।

श्री देवी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मॉम’ के प्रमोशन में व्यएस्त हैं। हाल ही में वह अपनी फिल्‍म के प्रमोशन के लिए स्‍टार प्‍लस के डांस रियलिटी शो में पहुंची। वहां उन्‍होंने ने कंटेस्‍टेंट के साथ काफी अच्‍छा समय बिताया। साथ ही वह दिव्‍यांका त्रिपाठी के साथ ठुमके लगाती दिखीं।

यह भी पढ़ें: फिल्‍म के लिए रितेश ने दोबारा की चोरी, देखें तस्‍वीरें

दिव्‍यांका के फैंस ने श्रीदेवी और उनकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्‍वीरों में दोनों ताल से ताल मिलाती और ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।

साड़ी में शो पर नजर आई श्री देवी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। श्री देवी की अपकमिंग फिल्म मॉम उनके करियर की 300वीं फिल्म है। शो पर उन्‍हें देखकर सभी कंटेस्‍टेंट काफी खुश हो गए थे। उनकी फिल्‍म पर्दे पर 7 जुलाई को रिलीज होने वाली है। कुछ दिनों पहले ही फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च हुआ है। फिल्‍म में उनके अलावा नवाजुद्दीन और अक्षय खन्‍ना भी हैं।

यह भी पढ़ें: देखें : अनुष्का से रिश्ते पर विराट ने फैंस को दिया बिग सरप्राइज, बयां किया हाल ए दिल

‘नच बलिए 8’ की बात की जाए तो बता दें शो की तीनों फाइनलिस्‍ट जोडि़यों के नाम सामने आ गए हैं। कम्‍पटीशन के इस पड़ाव पर पहुंच कर चार जोडि़यां सामने आई थीं। इन जोडि़यों में सनम-ऐबिगेल, मोहित-सनाया, दीपिका-शोएब और विवेक-दिव्‍यांका का नाम शामिल है। फाइनल से इन चार जोडि़यों में से दीपिका-शोएब का सपना टूट गया। दीपिका-शोएब की जोड़ी फाइनल से पहले एलिमिनेट हो गई है।

दीपिका-शोएब और विवेक-दिव्यांका की जोड़ी कम अंक पाकर बॉटम टू में आ गई थी। इसके बाद दीपिका-शोएब शो से एलिमिनेट हो गए। टीम शोएबका ने एलिमिनेट होने के बाद दर्शकों और फैंस का शुक्रिया किया है।

श्री देवी

 

 

 

Shoaika’s NachBaliye journey was amazing ! ? 12 weeks !!! They worked so hard They got injured , their late night rehearsals, their hardwork all those beautiful moments they spent together all those amazing memories they made together in this nach journey was so amazing & magical .. ? Yes we are little sad with this elimination because we wanted to see you in the grand final ! .. But u knw what its OK ! This was just a television show .. U guys managed to be the top 4 finalists .. For me and for all the Shoaikanians u guys are the real winners ! ? .. U guys have worked really very hard and aap dono ki har ek performance judges aur aapke fans ke dil mein utar jaati thi ! Which is the biggest thing !! ? … We are proud of u .. We love u .. And we will support u always !!! ?

A post shared by ShoaibDipika’s Fairyland (@teamshoaibdipika) on Jun 13, 2017 at 9:51am PDT

LIVE TV