देखें : अनुष्का से रिश्ते पर विराट ने फैंस को दिया बिग सरप्राइज, बयां किया हाल ए दिल
मुंबई : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की आए दिन तस्वीरें और खबरें आती रहती हैं. दोनों के ब्रेकअप की अफवाहें भी कई बार आम हो चुकी हैं. अनुष्का और विराट ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा. लेकिन पहली बार विराट ने पहल करते हुए अपने रिश्ते और अनुष्का के बारे में अपने जज्बात बयां किए हैं.
विराट कई बार अनुष्का के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर चुके हैं. इन तस्वीरों पर फैंस के सवालों का कभी जवाब नहीं दिया. लेकिन इस बार विराट ने इंटरव्यू में बता दिया कि अनुष्का की उनकी जिंदगी में क्या अहमियत है.
विराट ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में अनुष्का का जिक्र कर सबको हैरान कर दिया. इस इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
विराट ने कहा, ‘मैं मोहाली में टेस्ट सीरीज खेल रहा था. सीरीज के बीच में ही अनुष्का मुझसे मिलने आई थीं.’ जब हमारी टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी. मैं और अनुष्का मेलबर्न में साथ ही थे, तभी मुझे भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान घोषित कर दिया गया. यह मेरी लाइफ का खास मोमेंट था. हम दोनों ने जीवन के इस महत्वपूर्ण पलों को साथ बिताया.’
उसके बाद विराट ने कहा, ‘मोहाली में भी मैंने तुरंत अनुष्का को फोन लगाकर कप्तानी से जुड़ी हुई पूरी बात बताई. कप्तानी मिलने की खुशखबरी सुनकर मैं अतीत में चला गया, मैं सारे पलों को याद करने लगा, जो मैंने अकेडमी से लेकर यहां तक सफर तय किया था. उस वक्त मैं भावुक होकर रोने लगा था, क्योंकि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यह दिन देख पाऊंगा. इससे बड़ी बात ये थी कि मैंने इसे अनुष्का के साथ शेयर किया. यह ऐसी चीज है, जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा.’
चैंपियंस ट्रॉफी लीग चरण के आखिरी मैच के बाद विराट आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में फिर शीर्ष पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 81 नाबाद और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 76 रन बनाकर कोहली ने एबी डिविलियर्स और डेविड वॉर्नर को पछाड़कर फिर से टॉप रैंकिंग हासिल की.