फिल्‍म के लिए रितेश ने दोबारा की चोरी, देखें तस्‍वीरें

रितेश देशमुखमुंबई। रितेश देशमुख इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्‍म ‘बैंक चोर’ के प्रमोशन में जोरों-शोरों से लगे हैं। रितेश एक बार फिर फिल्म के प्रमोशन के लिए चोरी पर उतारू हो गए हैं। पर्दे पर बैंक चोर बने रितेश असल जिंदगी में फिर से चोरी कर रहे हैं।

रितेश फिल्‍म के प्रमोशन के लिए एक बार फिर वही काम दोहरा रहे हैं जो उन्‍होंने कुछ समय पहले किया था। रितेश एक बार फिर बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्‍मों के पोस्‍टर स्‍पूफ बना रहे हैं। इस बार उन्‍होंने फिल्‍म ‘3 ईडियट’, ‘डेडपूल’, ‘स्‍पाइडरमैन’, ‘पीके’, ‘बादशाहो’ और ‘जब हैरी मेट सेजल’ के पोस्‍टर स्‍पूफ बनाए हैं।

यह भी पढ़े: टीजर लॉन्च से दो दिन पहले सामने आया ‘हसीना’ का नया पोस्टर

इससे पहले उन्‍होंने आमिर खान की ‘दंगल’, सलमान की अपकमिंग फिल्‍म ‘ट्यूबलाइट’, विद्या बालन की ‘बेगम जान’ के पोस्‍टर स्‍पूफ बनाए थे। इतना ही नहीं रितेश ने हॉलीवुड फिल्‍मों में ‘द डार्क नाइट’ और ‘लाइफ ऑफ पाई’ के पोस्‍टर भी स्‍पूफ बना चुके हैं।

यह भी पढ़े: एजाज ने मोदी के खत को बताया ‘लॉलीपॉप’ और पाकिस्तानियों को भाई

रितेश देशमुख की अपकमिंग फिल्‍म ‘बैंक चोर’ पर्दे पर 16 जून को रिलीज होने वाली है। इस फिल्‍म में रितेश के अलावा विवेक ओबेरॉय भी मुख्‍य भूमकिा में नजर आने वाले हैं। अबतक फिल्‍म के ट्रेलर और गाने रिलीज हो चुके हैं।

ट्रेलर की तरह फिल्‍म के गाने भी कॉमेडी का तड़का लगा रहे हैं। ट्रेलर के साथ लोगों को फिल्‍म के गाने भी काफी पसंद आ रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

LIVE TV