वीना मालिक ने भारत पर आलोचना करते हुए कही ये बड़ी बात …

गुड फ्राइडे के दिन आतंकी हमलों से श्रीलंका दहल गया था. हमलों के बाद इसके मास्टरमाइंड से जुड़ी एक खबर सामने आई. कहा गया कि हमलों के मास्टरमाइंड ने केरल में कुछ समय बिताया था. इस खबर के सामने आने के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मालिक ने बेहूदा आरोप लगाते हुए भारत की आलोचना की है. एक रिपोर्ट में सामने आया था कि इस्लामिक आतंकी जाहरान हाशिम, जो श्रीलंका में बम धमाकों का मास्टरमाइंड था, उसने केरल में कुछ दिन ट्रेनिंग ली थी.

वीना ने इसी रिपोर्ट को आधार बनाते हुए भारत पर ग्लोबल आतंकवादी होने का आरोप लगाया. बताते चलें कि 21 अप्रैल को ईस्टर पर कोलंबो में तीन चर्च और तीन हाई प्रोफाइल होटलों में आठ सीरियल बम धमाके हुए थे.  इन हमलों में 253 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 500 की तादाद में लोग जख्मी हुए थे. हमले के बाद एक तस्वीर सामने आई थी, जिसे आईएस ने जारी किया था. हमलों की जिम्मेदीरी आईएसआईएस ने ली है. हमले में श्रीलंका के स्थानीय आतंकी संगठनों की भूमिका भी संदिग्ध है. जांच की जा रही है.

एक बार फिर से तैयार हो जाइये करोड़पति बनने के लिए , आ रहा है KBC का 11 वां सीजन !

बीते 21 अप्रैल को ईस्टर पर चर्चों में हुए धमाकों के लिए जिम्मेदार माने जा रहे श्रीलंका के स्थानीय कट्टर आतंकी समूह नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) के सदस्यों की तलाश की जा रही है. इस अटैक ने श्रीलंका के सियासी हालात भी बदल दिए हैं.

शुक्रवार को हुए मुठभेड़ में संदिग्ध आतंकी के मास्टरमाइंड को दो भाईयों और उसके पिता की मौत की खबर सामने आईं थी.  इन पर आरोप था कि ये लोगों के बीच नफरत फैलाने का काम कर रहे थे इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. श्रीलंका हमले के मास्टरमाइंड जहरन हाशिम के दामाद नियाज शरीफ पर आरोप है कि वे श्रीलंका में आतंकी बम धमाके के बाद लोगों के बीच नफरत भड़काने की कोशिश कर रहे थे.

 

LIVE TV