एक बार फिर से तैयार हो जाइये करोड़पति बनने के लिए , आ रहा है KBC का 11 वां सीजन !

टीवी की दुनिया के सबसे मशहूर क्व‍िज शो कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन की शुरुआत जल्द होने जा रही है. शो के लिए 1 मई से रात 9 बज रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो रही है. केबीसी के नए प्रोमो के साथ बिग बी की दमदार आवाज एक बार फिर सुनी जा सकती है. नए प्रोमो में अमिताभ बच्चन उम्मीद जगाते हुए कोशिश करने का संदेश दे रहे हैं. केबीसी का ये नया सीजन अगस्त में आने की संभावना है. ये रही केबीसी के नए सीजन की बात लेकिन सबसे खास है इसका पहला एपिसोड .

दरअसल केबीसी की शुरुआत उस वक्त हुई जब हिंदी सिनेमा के शहंशाह अमिताभ बच्चन की माली हालत बिगड़ गई थी. उनकी कंपनी एबीसीएल को बिजनेस में घटा हुआ. हालत यहां तक पहुंच गई कि बिग बी के घर के बाहर फैंस की जगह कर्जदारों की लाइन लग गई.

उस वक्त अमिताभ बच्चन को साल 2000 में मिला टीवी शो केबीसी होस्ट करने का ऑफर. इस बारे में एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने कहा था, मेरे हालात बदलने में केबीसी का भी अहम रोल था. यह ऐसे वक्त में मेरे पास आया, जब मुझे सबसे ज्यादा जरूरत थी. यकीन मानिए, इसने सभी के पैसे चुकाने में मेरी बहुत मदद की. यह वह ऋण है, जिसे मैं कभी भुला नहीं सकता.

पाकिस्तान ने कहा – भारत से बातचीत कर ,आतंकवाद फ़ैलाने वाले मदरसों पर करेंगे कार्यवाई !

साल 2000 तारीख 3 जुलाई कौन बनेगा करोड़पति के पहले एपिसोड की शुरुआत स्टार प्लस पर हुई. जब ये शो शुरू हुआ तो शायद ही किसी ने सोचा था कि क्व‍िज शो लोगों को पसंद आएगा. लेकिन अमिताभ ने इस शो के साथ इतिहास रच दिया . इस शो के अब तक 10 सीजन आ चुके हैं. इनमें सीजन 3 को सिर्फ शाहरुख खान ने होस्ट किया है. इसके अलावा अब तक के सभी सीजन अमिताभ बच्चन होस्ट करते आ रहे हैं.

शो के पहले एपिसोड की शुरुआत 1 करोड़ की ईनामी राश‍ि के साथ हुई थी. जो साल 2018 में 7 करोड़ तक गई. अब तक कई लोग करोड़पति बन चुके हैं. साल 2019 में शुरू होने जा रहे केबीसी के नए सीजन में क्या नया होगा. इसका खुलासा अब तक नहीं किया गया है. फिलहाल केबीसी फैंस के लिए यही सबसे बड़ी खुशी की बात है कि अमिताभ बच्चन एक बार फिर देवियों  सज्जनों का आदर, आभार, अभिनन्दन करने जा रहे हैं.

 

LIVE TV