श्रीलंका बोर्ड: ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से किया आग्रह ,जानें पूरा वक्या…
नई दिल्ली।कोरोना महामारी के कारण क्रिकेट से लेकर बहुत सारे टूर्नामेंट को स्थागित करना पड़ा है।वहीं लॉकडाउन के बाद क्रिकेट को शुरु करने पर विचार चल रहा है।ऐसा बताया जा रहा है किजुलाई में होने वाले सीरीज से शुरुआत किया जा सकता है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से कहा है कि एक बार गंभीरता से विचार कर लें।
भारतीय क्रिकेट टीम को जुलाई में श्रीलंका का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे. हालांकि कोरोनावायरस के कारण इस सीरीज पर भी खतरा मंडरा रहा है. कोरोनावायरस के कारण मार्च में शुरू हुई भारत और साउथ अफ्रीका की वनडे सीरीज भी रद्द कर दी गई थी।
देश में 24 घंटे में कोरोना के 3970 नए मामले
BCCI के जवाब का इंतजार
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने श्रीलंकाई अखबार ‘द आईलैंड’ के हवाले से लिखा है कि श्रीलंकाई बोर्ड ने भारतीय बोर्ड को एक ईमेल भेजा है, जिसमें जुलाई के अंत में इस द्विपक्षीय सीरीज के साथ क्रिकेट को फिर से शुरू करने की इच्छा जाहिर की है. हालांकि BCCI ने अभी इस पर कोई जवाब नहीं दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंकाई बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा है कि अगर सीरीज होती है, तो इस दौरान सभी को क्वारंटीन से जुड़े नियमों का पालन करना होगा और संभावना है कि मैच बिना दर्शकों के ही खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे।
हालांकि BCCI ने लगातार अपना स्टैंड रखा है कि भारत सरकार की ओर से जब तक कोई भी स्पष्ट ट्रैवल गाइडलाइन नहीं आते, वो किसी भी तरह का फैसला नहीं करेंगे।
IPL होस्ट करने का दिया था प्रस्ताव
श्रीलंकाई बोर्ड ने हाल ही में IPL के मौजूदा सीजन को अपने देश में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा था. कोरोनावायरस के कारण लीग का 13वां सीजन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो चुका है.
श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के लिए भारतीय टीम का दौरा बेहद अहम है, क्योंकि इससे पहले मार्च में इंग्लैंड की टीम यहां के दौरे पर थी, लेकिन एक भी टेस्ट मैच खेले बिना टीम को वापस लौटना पड़ा था।