देश में 24 घंटे में कोरोना के 3970 नए मामले
नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हर रोज कोरोना के नए आंकड़े सामने आ रहे है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3970 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 103 लोगों की मौत भी हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85,000 के करीब पहुंच गई है।
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में आज सुबह नौ बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 91 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 4838 हो गई है। जिसमें से 1941 सक्रिय हैं और 125 लोगों की मौत हो चुकी है।