शेयर बाजार में बड़ी रौनक, बढ़त के साथ हुई सेंसेक्‍स की शुरुआत…

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. शुक्रवार को सेंसेक्स 28 अंक मजबूत होकर 39010 के स्तर पर खुला हैं।

बाज़ार

 

 

 

वहीं निफ्टी 11 अंक चढ़कर 11736 के स्तर पर खुला। लेकिन कुछ देर बाद बाजार ने रफ्तार पकड़ ली और सेंसेक्‍स में 150 अंक तक की तेजी आ गई हैं। सेंसेक्‍स 39,120  के स्तर को पार कर गया हैं।

 

दर्दनाक हादसा – एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बस में मारी टक्कर, कई लोग हुए घायल…

 

 

वहीं निफ्टी भी 29 अंक मजबूत होकर 11750 के स्तर के पार है। जरा गुरुवार को सेंसेक्स 50.12 अंक या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 38 हजार 981 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 23.40 अंक या 0.20 फीसदी के नुकसान से 11,725 अंक पर बंद हुआ हैं।

 

दरअसल पेट्रोल और डीजल की बात करें तो दाम शुक्रवार को स्थिर रहे. एक दिन पहले तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की थी और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अगर कच्चे तेल में गिरावट का सिलसिला आगे भी जारी रहा तो भारत में तेल और सस्ता हो सकता है। जहां

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 73.07 रुपये, 75.08 रुपये, 78.64 रुपये और 75.84 रुपये प्रति लीटर रहे हैं। वहीं चारों महानगरों में डीजल के दाम भी पूर्ववत क्रमश: 66.66 रुपये, 68.39 रुपये, 69.77 रुपये और 70.39 रुपये प्रति लीटर रहे हैं।

 

 

 

 

LIVE TV