शारदा नदी के कटान से कई एकड़ फसल खराब, 50 हजार से भी अधिक आबादी वाला क्षेत्र बर्बाद

Report- Ritik dwivedi

पीलीभीत।  पहाड़ो पर हुई बारिश के बाद अब यूपी के पीलीभीत में शारदा नदी का कहर शुरू हो चुका है। पहाड़ो पर हुई बरसात के बाद पीलीभीत जनपद में सभी नदियां उफान पर हैं।

शारदा नदी

वहीं शारादा नदी का जलस्तर घटने बढ़ने से कटान बहुत तेजी से हो रहा है। पूरनपुर तहसील से सटा ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांव राहुल नगर में उफनाई शारदा नदी कटान करती हुई गांव के समीप पहुंच गई है।

आप तस्वीरों में देखकर साफ अंदाजा लगा सकते है कि किस तरह से रास्ते मे आने वाले पेड़ व फसलों को नदी का तेज बहाव लेकर बहता चला जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि आस पास क्षेत्र में लगा धान गन्ने सहित सब कुछ शारदा में समा गया है ।

गाजियाबाद में नगर निगम की बड़ी लापरवाही, गर्ल्स कॉलेज के आस-पास होने दी यह हरकत…

शारदा के कटान का कहर मासूम किसान की बेबसी के सिवा और कुछ भी नहीं चारो तरह पानी पानी मे समाई सैकड़ो एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है। वहीं जिला प्रशासन मौके पर मौजूद है घरों में सीमेंट के बोरे रखे हुए हैं। गांव में एसडीएम सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद हैं ।

वाहिम सैकड़ो ग्रामीण इस शारदा के कटान से काफी दहशत में है। शारदा नदी के कटान से 50 हजार की आबादी वाले इस क्ष्रेत्र का जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूट गया जिससे स्थानीय लोगो को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है फिर चाहे किसान की फसल हो या फिर इलाके का मुख्यालय से जुड़ा व्यापार में नुकसान हो रहा है ।

 

 

 

LIVE TV