शहर में लगी स्ट्रीट लाइट बदलने पर विधायक ने किया विरोध, लगाया ये आरोप

रिपोर्ट- नफीस अली

मैनपुरीः वैसे तो प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए लाख कोशिश कर रही है लेकिन जब उनके ही नुवानदे भ्रष्टाचार करने की कोशिश करें तो उन्हें रोकने वाला आखिर कौन होगा ऐसा ही मामला जनपद मैनपुरी के आगरा रोड पर देखने को मिला जहां शहर को चकाचौंध करने वाली पोल पर लगी स्ट्रीट लाइट नगर पालिका द्वारा महंगी स्ट्रीट लाइट को बदलकर सस्ते दामों वाली बदली जा रही थी।

जिसकी भनक सदर विधायक को क्या लगी उन्होंने इन लाइटों को उतारे जाने का कड़ा विरोध करते हुए रोक दिया और उन्होंने मीडिया को बताया की जितनी भी लाइट है उतारी गई है उनकी भी जिलाधिकारी से कहकर निष्पक्ष जांच कराएंगे और दोषी के खिलाफ कार्रवाई कराएंगे

आगरा मंडल मैं जनपद मैनपुरी एक पहला ऐसा शहर है जहां समाजवादी पार्टी की विधायक राजकुमार यादव की मांग पर सपा सरकार ने पूरे शहर को 54 करोड़ रूपया की लागत से स्ट्रीट लाइट लगाकर चकाचौंध कर दिया था बताया जाता है कि प्रत्येक पोल पर लगी अच्छी कंपनी की लाइट जिसकी कीमत ₹50000 है शहर में सैकड़ों की मात्रा में लगाई गई थी।

जिनमें कई लाइट जो स्वचालित नहीं है क्योंकि उनके ड्राइवर खराब हो गए हैं जिन्हें बदलवाने की जगह नगर पालिका उन्हें उतरवा रही है और लोकल कंपनी की जिनकी कीमत ढाई हजार से लेकर 5000 तक की है लगवा कर लाखों रुपए का घोटाला करना चाह रही है नगर के आगरा रोड राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सामने स्ट्रीट लाइट बदली जा रही थी।

जिसकी बरात समाजवादी पार्टी के सदर विधायक राजकुमार यादव को लग गई जिन्होंने बदले जाने स्टील लाइटों का जमकर विरोध करते हुए लाइट बदलने से इनकार कर दिया ।

बैखोफ बदमाशों ने कार डीलर की शॉप में घुसकर दो युलकों को मारी गोली, जानें पूरा…

उन्होंने मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों को अवगत कराते हुए कहा कि नगरपालिका अध्यक्ष लाडो के नाम पर घोटाला करने की फिराक में है पोटाला करने वाले कोई विरोध जिलाधिकारी से शिकायत करेंगे और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग करेंगे यह मांग पूरी न हुई तो अनशन पर बैठने के लिए मजबूर हो जाएंगे ।

LIVE TV