विशाल मिश्रा का छठ गीत ‘छठी मैया बुलाए’ रिलीज, सोशल मीडिया पर मची धूम
त्योहारों का समय चल रहा है और महापर्व छठ की शुरूआत हो गई है। आस्था के इस महापर्व पर हर वर्ष एक से बढ़कर एक लोकगीत रिलीज किए जाते हैं। इस बार भी कई गाने छठ पर रिलीज हो चुके है। लेकिन हाल ही में लॉन्च हुए सिंगर विशाल मिश्रा के छठ गीत ‘छठी मैया बुलाए’ को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। आपको बता दे कि क्लिक रिकॉर्ड के म्यूजिक चैनल पर इस गाने को रिलीज गया है। भाव-विभोर कर देने वाले इस गाने को यूट्यूब पर अबतक 2 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
इस गाने की खास बात ये है कि इसमें टॉप म्यूजिशियन ने अपना योगदान दिया है। पारस नाथ, गौरव वासवानी और ओमकार जैसे दिग्गज कलाकारों ने मिलकर इस गाने पर काम किया है। यही वजह है कि ये गाना बाकी सभी छठ गीतों से काफी अलग और शानदार है। बात करें इस गाने के लिरिसिस्ट की तो बिहार के रहने वाले कौशल किशोर ने इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं। वहीं विशाल मिश्रा ने खुद ही इसे कम्पोज किया है। आपको बता दें कि यूपी से आने वाले विशाल मिश्रा को असली पहचान कबीर सिंह में बतौर म्यूजिक डायरेक्टर काम करने के बाद मिली। उन्हें अब तक आईफा, फ़िल्म फेयर, जी सिने अवार्ड जैसे कई अवॉर्ड मिल चुके हैं।
गाने की रिलीज पर विशाल मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस देश की माटी से जो कुछ भी साखा है और सीख रहा हूं, थोड़ा-थोड़ा करके आपसे बांट रहा हूं, उम्मीद करता हूं आपको गाना पसंद आया होगा। छठ पूजा के पावन अवसर पर इस गाने को बहुत ही श्रद्धा-भाव के साथ बनाया गया है। ये उनकी तरफ से छठी मैया और लोगों को एक छोटी-सी भेंट है। आगे आशा है कि इसके जरिए हमें बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद मिलेगा। आपको बता दें कि गाने को दर्शकों का बहुत सारा प्यार मिल रहा है।
यह भी पढ़े : Bigg Boss 15 : शुरू हो जाएगी फिनाले की रेस, बनना होगा VIP रूम का सदस्य !