Bigg Boss 15 : शुरू हो जाएगी फिनाले की रेस, बनना होगा VIP रूम का सदस्य !
शकुंतला
इस हफ्ते रविवार को सलमान खान घरवालों को सरप्राइज देते हुए वी.आई.पी जोन का अनाउन्समेन्ट करते है। सलमान घर वालों को बताते है की आने वाले हफ्तों में फिनाले की रेस शुरू हो जाएगी। जिसके लिए आपको वी.आई.पी जोन में शामिल होना ही पड़ेगा। VIP जोन के लिए कुछ लोगों को अपग्रेड किया जायेगा और VIP जोन में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स ही आगे ट्रॉफी के लिए एक दूसरे से कंपीट करेंगे।
उमर रियाज बनेंगे VIP जोन के पहले सदस्य
बिग बॉस सभी घरवालो को लिविंग रूम में एकत्रित होने को कहेंगे जहां VIP रूम टास्क की शुरुवात होगी। बिग बॉस घरवालों को बताएंगे की आज घर के कोई तीन सदस्य उस VIP जोन का हिस्सा बन पाएंगे। उमर जो की इस हफ्ते घर के कप्तान है। इसलिए उमर VIP जोन के पहले सदस्य बन जायेंगे साथ ही बिग बॉस द्वारा उमर को विशेष अधिकार भी दिए जायेंगे।
VIP जोन के लिए होगा टास्क
VIP जोन में शामिल होने के लिए बिग बॉस सभी घरवालों से टास्क करवाएंगे जिसमे घर के कप्तान उमर रियाज़ से बाकि सदस्य रस्सी से बंधे दिखाई देंगे। इस टास्क के तीन राउंड होंगे। हर राउंड में उमर किन्ही दो सदस्यों को कारण बताते हुए खुद से अलग कर देंगे। पहले राउंड में उमर, राकेश बापट और नेहा भसीन को VIP रूम में एंट्री करने की रेस से बाहर कर देंगे और इन दोनों को खुद से अलग करते हुए कारण ये बातएंगे कि ,” ये दोनों अभी अभी ही घर में आये है “
जिसके बाद दूसरे राउंड में शमिता और राजीव को टास्क से एलिमिनेट कर देंगे जिसमे राजीव के लिए जो कारण देंगे वो ये कि, “राजीव बाकि सदस्यो से कम डेसेर्विंग है।” और शमिता के पास घर में काफी सपोर्ट तो उन्हें मेरे सपोर्ट की जरुरत नहीं है। VIP रूम की मेंबर बनने के लिए वो खुद ही बन जायेंगीं। टास्क का तीसरा राउंड होगा जिसमे उमर, प्रतीक और जय को VIP रूम में एंट्री करने की रेस बाहर कर देंगे। उमर अपने साथ करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और निशांत भट्ट को VIP रूम में ले जायेंगे। VIP जोन में शामिल होने वाले शादसयो को विशेष अधिकार प्राप्त होंगे। यही सदस्य फिनाले में जायेंगे और इन्ही में से कोई एक शो का विनर होगा।