वायुसेना के पूर्व कर्मचारी ने इस वजह से ली खुद की जान, सुसाइड नोट में लिखी यह अहम बातें

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के एक होटल से चौंकाने वाला मसला सामने आया है. इस होटल में एक वायुसेना के पूर्व कर्मचारी ने फांसी लगाकर खुद को मौत के घाट उतार लिया. वायुसेना के इस कर्मचारी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी जिस वजह से उसने खुद को खत्म कर लिया. मृतक ने जान देने की वजह देश में मंदी और भ्रष्टाचार को बताया है. इन सब के साथ पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को भी हालात का जिम्मेदार बताया है. मृतक के पास से चार पन्ने का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.

उत्तर प्रदेश

मृतक का नाम बिजन दास है और उनकी उम्र 55 साल बताई जा रही है. सुसाइड नोट में बिजन दास ने देश में मंदी के लिए पी चिदंबरम के भ्रष्टाचार को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने अपने गायक बेटे के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है. साथ ही जिला प्रशासन से आग्रह किया कि शव को प्रयागराज में ही दफना दिया जाए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बिजन दास 6 सितंबर को किसी काम से असम से प्रयागराज पहुंचे. वह यहां के खुल्दाबाद इलाके में बने प्रयाग होटल में रुके. बिजन दास प्रयाग होटल के कमरा नबंर 214 में ठहरे थे. रात तक उन्हें कमरे में जाता देखा गया, लेकिन सुबह वो अपने कमरे से नहीं निकले. होटल के वेटर ने भी उन्हें सोया हुआ समझकर नहीं जगाया. फिर उसने शाम को होटल के मैनेजर को बताया और कूलर के पीछे से देखा तो उसे पंखे से लटकी हुई लाश दिखी.

संयुक्त राष्ट्र मानव अधिकार परिषद का आज से अहम सत्र शुरू, कई मसलों पर होगी चर्चा

आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच की तो 4 पेज का सुसाइड नोट मिला. बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम अभी तिहाड़ जेल में हैं. INX मीडिया मामले में उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट ने 19 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है.

LIVE TV