
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में मनचले से पिछले छह महीने से परेशान लड़की ने शुक्रवार को सिविल लाइन इलाके में उसे बुला कर सरेआम बीच सड़क पर पीटना शुरू कर दिया और पीटते हुए एसएसपी कार्यालय ले गई। लड़की का आरोप है कि युवक उसे पिछले छह महीने से फोन कर तंग कर रहा था और उससे अश्लील बातें करता था। युवक को बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पीड़ित लड़की बीए की छात्रा है।
लड़की इस मनचले से इतना परेशान हो गई थी कि उसने अपना गुस्सा सरेराह उस पर लात और थप्पड़ जड़ कर उतारा। साथ ही उसे खींचते हुए एसएसपी ऑफिस तक ले गई।
यह भी पढ़ें ः सीएम योगी : बजट बाद लघु व सीमांत किसानों को दिए जाएंगे कर्ज माफी प्रमाणपत्र
एसएसपी ऑफिस से उस मनचले को सिविल लाइन थाने ले जाया गया है। फिलहाल मनचला पुलिस हिरासत में है। वह अपनी बेगुनाही की दुहाई भी दे रहा है।