रॉबर्ट वाड्रा को कांग्रेस में आने से कौन रोकेगा- राज बब्बर

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं फतेहपुर सीकरी से प्रत्याशी राज बब्बर ने ऐसा बयान दिया है, जिससे एक बार फिर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा की राजनीति में एंट्री को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

रविवार को सीकरी में चुनाव प्रचार के दौरान राज बब्बर ने कहा कि अगर रॉबर्ट वाड्रा राजनीति में आने चाहेंगे तो पार्टी उनके बारे में जरूर चाहेगी कि वो परिवार को हिस्सा बनें। कांग्रेस में शामिल होने से उनको कौन मना करेगा ?

कांग्रेस

विवादित परिसर के गर्भगृह में विराजमान रामलला का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया!

राज बब्बर ने प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने पर कहा कि लोग प्रियंका गांधी को लेकर बेहद उत्साहित हैं। जिस दिन वो चुनावी राजनीति में उतरने का फैसला करेंगी, लोग उनका स्वागत करेंगे। वो जिस सीट से लडेंगी, जीत जाएंगी।

LIVE TV