राष्ट्रपति ट्रंप ने आयरिश पत्रकार के साथ किया कुछ ऐसा कि हो गए सभी हैरान

राष्ट्रपति ट्रंप ने आयरिश पत्रकारवाशिंगटन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूं तो रंगीन मिज़ाज के लिए पहले भी खबरों में आ चुके है। लेकिन ताज़ा मामला काफी हैरान करने वाला है। राष्ट्रपति ट्रंप आयरलैंड के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री को उनकी शानदार जीत पर फोन कर के बधाई दे रहे थे। कॉल के दौरान ही राष्ट्रपति ट्रंप ने आयरिश पत्रकार के साथ फ्लर्ट करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े:-चीन ने फिर बढ़ाई भारत की टेंशन, सबसे खतरनाक युद्धपोत लांच कर दिखाई हनक

दरअसल रिपोर्टर कैट्रियोना पेरी राष्ट्रपति के फोन कॉल को कवर करने गई थी ट्रंप फोन पर आयरिश प्रधानमंत्री लिओ वराकर से बात कर रहें थे।

व्हाइट हाउस में मौजूद आइरिश पत्रकारों की तरफ वो इशारा करते हुए कहते हैं- ‘आइरिश प्रेस से जुड़े बहुत सारे लोग हमारी बातचीत को यहां कवर करने आए हैं।’ जिसके बाद उनकी नजर मिस पेरी पर पड़ती है।

इसके बाद ट्रंप खुद को रोक नहीं पाते हैं। वे पेरी की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं- ‘और आप कहां से हैं? यहां आइए, यहां आइए…. आप कहां से आयीं हैं?’

यह भी पढ़े:-भारत के पीएम मोदी दुनिया के लिए हैं खास, हर देश में ‘नमो नमो’

इसके बाद ट्रंप मिस पेरी की मुस्कुराहट की तारीफ करते हैं। वे कहते हैं- ‘यहां खुबसूरत आइरिश मीडिया मौजूद है। इनकी मुस्कुराहट अच्छी है। मैं शर्त लगा सकता हूं कि यह आपसे अच्छे से पेश आती होंगी।’ मिस पेरी ने इस हैरत भरे पल को ट्विटर पर शेयर किया।

LIVE TV