चीन ने फिर बढ़ाई भारत की टेंशन, सबसे खतरनाक युद्धपोत लांच कर दिखाई हनक

चीन का 'टाइप-055' युद्धपोतबीजिंग। भारतीय नौसेना को पछाड़ते हुए चीन ने अपने पहले गाइडेड मिसाइल युद्धपोत ‘टाइप-055’ को लॉन्च कर दिया है दुनिया के सबसे बड़े युद्धपोतो में से एक है। चीन का ‘टाइप-055’ युद्धपोत शंघाई के जिआंगनान शिपयार्ड (ग्रुप) में आयोजित समारोह में लांच किया गया। चीन 4 युद्धपोतो को बनाने की तैयारी कर रहा है जिसमे से एक युद्धपोत सार्वजनिक किया गया है।

यह भी पढ़े:-भारतीय कंपनियां हमारे बिग डेटा जोन में निवेश करें : चीन

इससे PLA नेवी की ताकत में कई गुना इजाफा हो गया है। चीन के इस कदम से भारत की चिंता बढ़ गई है। चीन के इस युद्धपोत में करीब 120 मिसाइलें तैनात की जा सकती हैं, जबकि भारत के पास इतनी मिसाइल तैनात करने वाले युद्धपोत नहीं हैं।

चीन का ‘टाइप-055’ आधुनिक एयर डिफेंस, एंटी मिसाइल, एंटी शिप और एंटी सबमरीन हथियारों से लैस है। चीन ने दक्षिण चीन सागर विवाद और भारत के साथ तनातनी के बीच इस युद्धपोत को अपनी सेना में शामिल किया है।

यह भी पढ़े:-आर्मी चीफ ने पाकिस्तान को दी धमकी, कहा- सर्जिकल स्ट्राइक तो बस ट्रेलर था

चीन का ‘टाइप-055’ युद्धपोत में बेहद शक्तिशाली ऐरे रडार इसे समुद्र, धरती तथा हवा में लक्ष्यों पर फोकस करने में मदद करेंगे। यह नया विशाल युद्धपोत चीन द्वारा अपनी सेना में शामिल किए अब तक के सभी युद्धपोतों में सर्वाधिक अत्याधुनिक है।

हाल के दिनों में चीन ने अपनी नौसेना में काफी संख्या में युद्धपोतों को शामिल किया है। 10 हजार टन वजनी इस गाइडेड मिसाइल युद्धपोत के शामिल होने से ड्रैगन की ताकत कई गुना बढ़ गई है।

LIVE TV