मार्को रुबियो का दावा: ट्रंप ने रोका भारत-पाकिस्तान युद्ध, भारत ने दिया ऐसा करारा जवाब

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दावा किया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोका गया। यह बयान रुबियो ने व्हाइट हाउस में मंगलवार को एक कैबिनेट बैठक के दौरान ट्रंप के बगल में बैठकर दिया।

उन्होंने कहा, “आपके नेतृत्व में हमने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोका और समाप्त किया।” इससे एक दिन पहले ट्रंप ने भी अपने इस दावे को दोहराया था कि उन्होंने दोनों देशों के बीच संभावित परमाणु युद्ध को व्यापारिक दबाव के जरिए रोका।

हालांकि, भारत सरकार ने ट्रंप और रुबियो के दावों को बार-बार खारिज किया है। भारत का कहना है कि 10 मई 2025 को संघर्ष विराम का समझौता दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सीधे बातचीत से हुआ, जिसमें अमेरिका की कोई मध्यस्थता नहीं थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने स्पष्ट किया कि इस दौरान व्यापार से संबंधित कोई चर्चा नहीं हुई। भारत ने कश्मीर मुद्दे पर भी ट्रंप के मध्यस्थता प्रस्ताव को ठुकराते हुए इसे द्विपक्षीय मामला बताया।

विपक्षी दल कांग्रेस ने भी ट्रंप के बार-बार के दावों पर केंद्र सरकार को घेरा है। कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा कि ट्रंप ने 18 बार युद्ध रोकने का दावा किया, लेकिन सरकार इस पर चुप है। दूसरी ओर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्रंप, उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस और रुबियो की मध्यस्थता की सराहना की।

LIVE TV