राम मंदिर को लेकर रामलला के वकील ने किया बड़ा खुलासा…

राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में रामलला विराजमान के वकील ने बड़ा खुलासा किया हैं. जहां उन्होंने भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा हैं कि अयोध्या में मस्जिद का निर्माण करने के लिए हिंदू मंदिर गिराया गया।

 

 

बतादें की वरिष्ठ अधिवक्ता सी.एस वैद्यनाथन ने अदालत में कहा कि एएसआई की रिपोर्ट में मगरमच्छ और कछुए की आकृतियों का जिक्र है, जिसका मुस्लिम संस्कृति से कोई लेना-देना नहीं है।

इन मुद्दों को लेकर जयपुर में इतने दिनों तक धारा 144 लागू

वहीं प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली, पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ के समक्ष उन्होंने एएसआई की रिपोर्ट से अन्य पुरातात्विक साक्ष्यों का हवाला देते हुए विवादित क्षेत्र में हिन्दू मंदिर होने के दावों को पुख्ता करने की कोशिश की। मामले की सुनवाई अभी चल रही है। दरअसल प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के अलावा पीठ में न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर भी हैं।

 

LIVE TV