इन मुद्दों को लेकर जयपुर में इतने दिनों तक धारा 144 लागू

राजस्थान के जयपुर में सांप्रदायिक मुद्दों के कारण पुलिस ने 10 पुलिस स्टेशनों पर 21अगस्त तक धारा- 144 लागू कर दी है।

जयपुर

इससे पहले 14 अगस्त को राजस्थान की राजधानी जयपुर में दो पक्षों के बीच टकराव और विवाद हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा कारणों से राजधानी के 10 थाना क्षेत्रों पर पांच दिनों के लिए धारा 144 लगा दी थी।

इलाके की मोबाइल और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई थी। पुलिस ने रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के इंतजाम भी किए थे।

स्वास्थ्य महकमे की बदहाली से पस्त आम जिंदगी, अस्पताल बना आवारा पशुओं का घर

गौरतलब है कि महीने के शुरुआत में जयपुर के गलता गेट ईदगाह सहित कुछ इलाकों में सोमवार रात को दो पक्षों में तनाव और पत्थरबाजी की घटनाएं हुई थीं। अगले दिन हालात सामान्य रहे, लेकिन रात में शहर के गंगापोल इलाके में तनाव बढ़ गया था।

पथराव की घटना के बाद चारदीवारी और आसपास के 10 थाना क्षेत्रों में पांच दिन के लिए धारा 144 लगा दी गयी थीं। इन थाना क्षेत्रों में मोबाइल और इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया था।

LIVE TV