राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण ने सहकारी समितियों के चुनाव के लिए तिथि घोषित कर दी है, छह और सात अगस्त को होगा चुनाव

राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण ने सहकारी समितियों के चुनाव के लिए तिथि घोषित कर दी है। प्रदेश में जिन सहकारी समितियों के चुनाव नहीं हो पाए थे, उनके चुनाव छह व सात अगस्त को कराए जाएंगे। निर्वाचन प्राधिकरण ने सभी जिलों को चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है।

राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण

पिछले वर्ष जुलाई माह से पैक्स समितियों के चुनाव कराए गए थे। इसके बाद अलग-अलग चरणों में जिला व राज्य स्तरीय समितियों के चुनाव संपन्न कराए गए थे। लेकिन प्राधिकरण की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार कई समितियों में चुनाव नहीं कराए गए।

Video :- Breaking News :- लखनऊ से बड़ी खबर।Live Today…

इसमें आवासीय समिति, वेतनभोगी सहकारी समिति, सहकारी संघ शामिल हैं। देहरादून जनपद की 30 समितियों समेत प्रदेश भर में 50 से अधिक समितियों के चुनाव के लिए निर्वाचन प्राधिकरण ने छह व सात अगस्त की तिथि तय कर दी है। छह अगस्त को प्रबंध समिति और सात अगस्त को सभापति, उपसभापति के चुनाव कराए जाएंगे।

LIVE TV