पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने प्रदेश सरकार पर जमकर किया जुबानी हमला

रिपोर्ट – अक्षय कुमार शर्मा/बहराइच

सपा सरकार में मंत्री रहे रामआसरे विश्वकर्मा ने आज प्रदेश सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. वर्तमान कानून व्यवस्था की स्थिति पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की.

पूर्व मंत्री रामआसरे बहराइच के थाना खैरीघाट के मकरंदपुर में पिछले कुछ दिनों पहले जगत राम विश्वकर्मा की हत्या के मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मृतक के परिजनों से मिलने बहराइच पहुचे थे.

पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा

बहराइच के थाना खैरीघाट क्षेत्र के मकरंदपुर में हुई जगत राम विश्वकर्मा की हत्या  के मामले में पहुचे सपा के पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने आज सपा के जिला कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने जगत राम विश्वकर्मा के मामले में कहा कि पुलिस ने सही प्रकार से कार्यवाही नही की. एफआईआर भी ठीक से नही लिखी गयी. उन्होंने आरोप लगाया कि दबंगो पर कार्यवाही करने की प्रशासन हिम्मत नही जुटा पा रहा है.

अलीगढ़ में बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, बदमाश फरार

उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी डॉक्टरों की मिली भगत से फेरबदल करके मौत के कारण को गायब कर दिया गया है. उन्होने प्रदेश सरकार से मृतक के परिजनों को तत्काल 15 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग भी की.

उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री रामआसरे ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है रोज लगातार हत्याएं और बलात्कार हो रहे है लेकिन सरकार और सरकार की पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है.

जिसकी वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है जिसका नतीजा यह है कि लोकसभा चुनाव के बाद सपा के 36 समर्थको की हत्या उत्तर प्रदेश में हो चुकी है और इनमें विशेष तौर पर पिछड़े वर्ग के लोगों की हत्याएं हुई हैं.

उन्होंने कहा कि योगी सरकार पिछड़ी जातियों के प्रति उदासीन है जिससे लगातार उनके प्रति अपराध बढ़ रहे हैं.

LIVE TV