राज्यसभा से लेकर लोकसभा तक इन मुद्दों पर बीजेपी के सामने खड़ी हुई कांग्रेस
नई दिल्ली। नया साल शुरू होने के साथ ही देश की राजनीति भी नए सिरे से प्रारंभ हो चुकी है। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच घमासान जारी रहने की संभावना है।
राज्यसभा में तीन तलाक विधेयक पेश करने को लेकर दोनों पक्षों में सहमति बनती नहीं दिख रही है। जहां एक तरफ सरकार इस मसले को राज्यसभा में पास कराना चाहती है। तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष इस बिल को पहले सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग पर अड़ा हुआ है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, बुधवार 2 जनवरी को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य नारेबाजी करने लगे। इस दौरान संयुक्त संसदीय समिति की मांग को लेकर विपक्षी दलों की ओर से जमकर नारेबाजी हुई। विपक्षी पार्टियों के हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। राज्यसभा में सरकार आज ट्रिपल तलाक बिल पेश करेगी।
राज्यसभा के अलावा लोकसभा में आज जमकर हंगामा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। लोकसभा में आज राफेल डील को लेकर चर्चा होनी है। उम्मीद जताई जा रही है कि राफेल मामले पर लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपना पक्ष रख सकते हैं।
इससे पहले, कावेरी मुद्दे पर AIADMK सांसदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। आगे की रणनीति तय करने के लिए संसद परिसर में ही, दोपहर एक बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है।
प्रश्नकाल शुरू होने के साथ ही तेदेपा सदस्य भी आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए हाथों में तख्तियां लेकर अध्यक्ष के आसन के निकट पहुंच गए।
राजद नेता की उसी के गढ़ में गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हंगामा
कुछ देर बाद अन्नाद्रमुक सदस्य भी कावेरी नदी पर बांध का निर्माण रोकने की मांग करते हुए आसन के निकट पहुंच गए। शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही राफेल मामले पर हंगामा कर रहे कांग्रेस सदस्य आज अपने स्थान पर बैठे रहे।