राजधानी में होंगे गृहमंत्री राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंहलखनऊ। केन्द्रीय गृहमंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह गुरुवार से अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंच रहे हैं। वह इस दौरान जहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, वहीं केंद्र सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और कार्यकर्ताओं को भी सम्बोधित करेंगे। भाजपा लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि राजनाथ गुरुवार शाम 5.10 बजे लखनऊ हवाईअड्डा पहुंचेंगे, जहां महानगर इकाई के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे।

राजनाथ सिंह गुरुवार शाम पहुंचेंगे लखनऊ

राजनाथ हवाईअड्डे से सीधे इंदिरानगर स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्कूल पहुंचेंगे, जहां केन्द्र सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे। शर्मा ने कहा कि रात्रि 7.20 बजे गृहमंत्री अपने आवास चार, कालीदास मार्ग पहुंचेंगे। अगले दिन शुक्रवार सुबह 10 बजे वह चारबाग रेलवे स्टेशन पर वाईफाई सेवा, ऑटोमेटिक वाटर वेण्डिग मशीन, सेल्फ प्रीपेड एक्सीडेन्ट रिलीफ वैन का उद्घाटन करेंगे।

शर्मा के अनुसार, सुबह 11.30 बजे गृहमंत्री रानी लक्ष्मीबाई स्कूल में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत एडीआईपी योजना के अंतर्गत विकलांगों को सहायक उपकरण वितरित करेंगे। शर्मा ने बताया कि राजनाथ सिंह शाम चार बजे इंदिरानगर स्थित भारत जन ज्ञान विज्ञान समिति भवन में पुस्तकालय एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्रालेखन और अनुसंधान केन्द्र का उद्घाटन करेंगे। शाम साढ़े पांच बजे वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

LIVE TV