राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था की ये है हकीकत, लाइव टूडे की रिपोर्ट ने खोली पोल

रिपोर्टर- शिवा शर्मा

लखनऊ- लखनऊ में ट्रैफिक व्यवस्था के सुधार का दावा लगातार पुलिस कर रही है लेकिन हकीकत उससे कोसो दूर है लाइव टुडे की टीम ने जब चिनहट के चौराहो और तिराहे क्र ग्राउंड जीरो से पड़ताल की तो दावों ने हकीकत की पोल खोल कर रख दी |

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जहा एक ओर वन वे आईटीएमएस जैसी योजनाए लागू की जा रही है तो वही दूसरी तरफ तय समय से पहले वर्जित वाहनों को पुलिस पैसे के दम पर शहर में एंट्री दे रही है यही नहीं अतिक्रमण के चलते वाहनों की कतार कई दूर लम्बी इंतज़ार करती दिखाई दी।

लोगो से पूछा गया की क्या आप लोने इलाके में लगने वाले जाम की शिकायत क्या पुलिस के अधिकारियो से के टॉप उनका जवाब था की कई बार शिकायत की गयी मगर नतीजा कोई नहीं निकला , अधिकारियो के आदेशो का मखौल उड़ाने वाले कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी है जो जनहिटी में काम करने के बजाये निजी स्वार्थ देख कर चौराहा चला रहे है |

अभी भी राज आईएएस उमेश की पत्नी की मौत, जानें पूरा मामला

गौरतलब है की लखनऊ की सीमाओं पर एसएसपी ने एंट्री और नो एंट्री का वक्त तय कर रखा लेकिनं उसके बाद भी भारी वाहनो का प्रवेश तय समय से पहले होता है इलाके के लोगो का कहना की पैसे के एवज में पुलिस इन ट्रक और डम्फरों को एंट्री देती है हलाकि कैमरा सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गयी और नो एंट्री लगा दी |

LIVE TV