अभी भी राज आईएएस उमेश की पत्नी की मौत, जानें पूरा मामला

रिपोर्टर – शिवा शर्मा

लखनऊ – एक हफ्ते बीतने के बाद भी हाईप्रोफाइल मौत की वजह साफ़ नहीं हो पायी। आईएएस उमेश प्रताप सिंह की पत्नी अनीता की संदिग्ध परिस्तिथियों में गोली लगने के ठीक 5 दिन बाद चचेरे भाई ने पति उमेश पर ही हत्या के मामले में मामला दर्ज करा आत्महत्या को हत्या का मोड़ दे दिया लेकिन अभी तक पुलिस की जांच में अनीता के मौत की वजह साफ़ नहीं हुई।

1 सितम्बर दोपहर ढाई बजे चिनहट के विकल्प खंड 3 स्तिथ इसी मकान में आईएएस की पत्नी 42 वर्षीय अनीता की संदिग्ध परिस्तिथियों में गोली लगने से मौत हो गयी थी मामले में पुलिस की शुरूआती जांच में इसे आत्महत्या का ही केस मना जा रहा था लेकिन 5 सितम्बर को अचानक पुलिस ने देर रात 11:30 बजे चिनहट पुलिस ने डूडा के निदेशक पद पर तैनात आईएएस उमेश प्रताप सिंह को नामजद करते हुए ह्त्या का केस दर्ज कर लिया गया।

खुद को अनीता का चचेरा भाई बताने वाले राजीव सिंह ने अनीता के पति उमेश पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करा दिया जिस पर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। उधर आरोपों कपो नकारते हुए अनीता के बेटी उपासना का कहना है की जिस राजीव सिंह ने उसके पिता पर हत्या का केस दर्ज कराया है दरअसल उसका उसकी माँ से कोईभाईचारे जैसा सम्बन्ध था ही नहीं। बेटी उपासना अपने पिता उमेश की तरफ से अपना पक्ष रखते हुए राजीव के सारे दावों को नकार दिया है और मामले में पिता उमेश के लिए सरकार से सुरक्षा की मांग की है।

मामला तूल तब पकड़ता गया जब आईएएस ने भी राजीव के खिलाफ एसएसपी और चिनहट थाने में शिकायत दर्ज करने के लिए तहरीर दी लेकिन आईएएस की तहरीर करते हुए एसएसपी ने शिकायत पात्र की जांच सीओ गोमतीनगर को दे दी , उधर आईएएस उमेश के मुताबिक भूमाफिया राजीव सिंह की तहरीर पर बिना जांच करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली गयी और एक आईएएस के शिकायत पर जांच का हवाला आईएएस और उनकी बेटी उपासना के मुताबिक एडीजी पीएसी पद पर तैनात आईपीस बीके सिंह की शह पर पुलिस काम कर रही है क्युकी राजीव बीके सिंह के रिश्तेदार बताये जाते है

पुलिस पोस्टमार्टंम रिपोर्ट के बाद अब फोरेंसिक की बलास्टिक रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है आज पुलिस के कई अफसरो के साथ फोरेंसिक की 6 सदस्यीय टीम ने आज क्राइम सीन का रिक्रिएशन किया और मामले की जांच में जुटी है। घटना का संज्ञान खुद मुख्यमंत्री ने लिया है और गृह विभाग से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।

NEWS LIVE : कानपुर में हुआ आशा सम्मेलन का आयोजन, मंत्री अजीत पाल ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

पुलिस ने 3 पन्नो की जांच रिपोर्ट के साथ साक्ष्य और कुछ रिपोर्ट सौपी है और मामले में खुद आईएएस उमेश प्रताप सिंह ने अपर सचिव गृह अवनीश अवस्थी से शिकायत की है जिसमे उन्होंने राजीव की संपत्ति जांच और उन्हें उनकी ही पत्नी के केस में फसाये जाने की बात लिखी है।

LIVE TV