मऊ के तहसीलदार ने सीएम योगी को भेजा पत्र, कहा- मुझसे नहीं होगा ग़लत काम

मधुबन तहसीललखनऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की मधुबन तहसील के तहसीलदार श्री प्रकाश गुप्त ने योगी सरकार को पत्र भेजकर सरकार से वीआरएस की मांग की है। तहसीलदार का आरोप है कि बीजेपी नेता उन्हें धमकी देकर गलत काम करने को मजबूर कर रहे हैं। नेताओं द्वारा दबाव बनाकर गलत काम करवाने के प्रयास से परेशान तहसीलदार ने वीआरएस देने की अपील की है। हालांकि शासन को भेजे पत्र में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है।

पीएम मोदी ने देश को GST में दी बड़ी राहत, ‘आधा’ किया टैक्स!

बता दें कि बीजेपी नेताओं की धमकी से परेशान तहसीलदार ने राजस्व परिषद में लिखित रूप से शिकायत किया है उन्हें वीआरएस दे दिया जाए। क्योकि बीजेपी की सरकार में ये तथाकथित नेता गलत काम को करवाने के लिए लगातार दबाव बना रहे है, जिसको करने का मेरा जमीर गवाही नहीं देता।

तहसीलदार श्री प्रकाश गुप्त ने बताया कि कुछ नेता बीते कुछ महीनों से गलत कार्य कराने के लिए दबाव बना रहे हैं। इनमें कई पोखरियों के पट्टा करने का भी मामला भी जुड़ा है। गलत काम मुझसे हो नहीं सकता। क्योकि मै एक फैजी रहा हूं। इसी के चलते मैने वीआरएस के लिए आवेदन शासन को भेज दिया है।

बता दें, गाजीपुर जिले के पचोखर गांव के रहने वाले प्रकाश गुप्त ने 1976 में एयर फोर्स ज्वाइन की थी।वहीं 15 साल नौकरी करने के बाद 1991 में वे जूनियर वारंट अफसर पद से रिटायर हुए थे। 1991 में ही उन्होंने लगभग छह माह तक यूनियन बैंक में बतौर प्रोबेशन अफसर काम किया फिर उनका चयन आयकर विभाग में हो गया।

मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, अब हर साल बढ़ेगी सैलरी

1995 में इन्होंने राजस्व विभाग ज्वाइन कर लिया और इलाहाबाद में बतौर तहसीलदार नौकरी शुरू की। 2014 के लोकसभा चुनाव के समय आजमगढ़ से स्थानांतरित हो कर मधुबन तहसील में तहसीलदार के रूप में कार्य कर रहें है।

LIVE TV