यूपी के सीतापुर में चोरों का आतंक, कानूनगो के बंद पड़े घर में लाखों की चोरी

REPORT:-समी अहमद/सीतापुर

यूपी के सीतापुर में बेखौफ चोरों ने सदर तहसील में तैनात कानूनगो के घर में धावा बोलकर लगभग 20 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। कानूनगो अपने परिवार के साथ बाराबंकी जिले में अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गए हुए थे।

लाखों की चोरी

20 लाख की चोरी की वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला शहर कोतवाली इलाके का है।सीतापुर शहर कोतवाली इलाके के चौधरी टोला मोहल्ले के रहने वाले राजेश शुक्ला जो की सदर तहसील मे कानूनगो के पद पर तैनात  है।वह गुरुवार  शाम को परिवार वालो के साथ अपनी रिश्तेदारी में बाराबंकी जिले में एक शादी समारोह में गए हुए थे। कानूनगो राजेश शुक्ला सुबह जब अपने घर पहुंचे तो उनके होश उस समय उड गए जब वह घर के अन्दर पहुचे।

Xiaomi बहुत जल्द लांच करने वाला हैं एमआई का एडिशन टीवी , जिसकी कीमत हैं बेहद ही कम

घर के सभी दरवाजों के ताले टूटे हुए थे। घर में सामान बिखरा पड़ा था चोरों ने राजेश शुक्ला की लाइसेंसी रिवाल्वर, कारतूस सहित घर में रखी 2 लाख रुपए की नगदी व जेवरात लेकर फरार हो गए।चोरों ने चोरी की इस वारदात को बड़े ही आराम से अंजाम दिया चोरों ने अलमारी के लॉकर को आराम से थोड़ा और उसमें रखे हुए गहने और जेवरात लेकर फरार हो गए।

इतना ही नही चोरों ने बेड में बनें बॉक्स को भी खंगाला।  कानूनगो राजेश शुक्ला के मुताबिक चोर लाइसेंसी रिवाल्वर, दो लाख की नगदी सहित जेवरात चोरी कर फरार हुए हैं। कानूनगो राजेश शुक्ला ने बताया लगभग 20 से 22 लाख रुपए की चोरी हुई है। वही चोरी की वारदात पर सीओ सिटी योगेंद्र सिंह का कहना है परिजन घर से बाहर गए हुए थे।कुछ संदिग्धों से पूछताछ चल रही है जल्द ही खुलासा  किया जायेगा।

LIVE TV